28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवाद के बाद मधवापुर पंंचायत में निषेधाज्ञा

मधवापुर : ताजिया जुलूस निकालने के दौरान रामपुर विरित में शनिवार को दो गुटों के बीच हुए विवाद के बाद मधवापुर पंचायत क्षेत्र के मधवापुर व रामपुर विरित पुलिस छावनी में तब्दील हो गया. विवाद के विरोध में स्थानीय व्यवसायियों ने शाम में बाजार एवं दुकानें बंद रखी. पथराव में वार्ड संख्या पांच के सियाराम […]

मधवापुर : ताजिया जुलूस निकालने के दौरान रामपुर विरित में शनिवार को दो गुटों के बीच हुए विवाद के बाद मधवापुर पंचायत क्षेत्र के मधवापुर व रामपुर विरित पुलिस छावनी में तब्दील हो गया. विवाद के विरोध में स्थानीय व्यवसायियों ने शाम में बाजार एवं दुकानें बंद रखी. पथराव में वार्ड संख्या पांच के सियाराम साफी, राजीव मंडल, राजाराम मंडल, अरविंद प्रसाद एवं रामबाबू मंडल सहित दोनों गुटों से कई लोगों के जख्मी होने की भी सूचना है.

घटना की सूचना पर डीएम, एसपी मधवापुर पहुंचे. उनके आने के बाद मुख्यालय पंचायत को अर्द्धसैनिक बल के जवानों से भर दिया गया है. चप्पे-चप्पे पर अर्धसैनिक बल के जवानों को तैनात कर दिया गया है. भारी संख्या में सुरक्षाकर्मियों के पहुंचते ही पेठियागाछी में लगा गुदरी बाजार भी उठ गया और फटाफट दुकानों के शटर भी गिरने लगे.

हालांकि मधुबनी के डीएम कुलदीप नारायण और एसपी अख्तर हुसैन स्वयं यहां कैंप कर ध्वनी विस्तारक यंत्र से घोषणा कराकर आम जनता को अफवाह एवं उपद्रवी तत्वों से बचने का आगाह कराते हुए निषेधाज्ञा का पालन करने के लिए अपने घर में ही रहने की सलाह दी.

इस कारण लोग घरों में दुबके रहे और चारों तरफ सन्नाटा पसरा रहा. शनिवार की शाम जेनेरेटर संचालक द्वारा जेनेरेटर सेवा बंद रखने की वजह से पंचायत क्षेत्र में अंधेरा पसरा रहा और इस अंधेरे में सुरक्षाकर्मियों की गाड़ी सायरन बजाते हुए सड़कों पर सरपट दौड़ती रही. हमेशा देर रात तक स्थानीय लोगों के आवागमन से गुलजार रहने वाली पंचायत की सड़कों पर सिर्फ सुरक्षाकर्मी एवं प्रशासनिक वाहन ही नजर आ रहे थे.

डीएम, एसपी के नेतृत्व में निकली सुरक्षाकर्मियों के फ्लैग मार्च के बाद भयभीत लोग राहत महसूस कर रहे हैं. प्रशासनिक बंदोबस्त के कारण स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है. इधर थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि डीएम, एसपी की उपस्थिति में रविवार को दोनों गुटों की संयुक्त शांति समिति की बैठक वार्ता के लिए स्थानीय थाना पर बुलायी गयी है.

बाइक चालक जख्मी मधवापुर. शनिवार की देर शाम वाहन चलाते समय लालापट्टी निवासी बाइक सवार रामकृपाल यादव मधवापुर ब्लॉक के सामने दुर्घटनाग्रस्त होकर जख्मी हो गया. रामकृपाल अपने छोटे भाई के साथ मधवापुर बाजार से लौट रहा था. पीएचसी प्रभारी डाॅ एके प्रभात ने बताया जख्मी बाइक चालक एवं उसके भाई को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें