29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रद्धापूर्वक की गई कलश की स्थापना

श्रद्धापूर्वक की गई कलश की स्थापना लदनियां : शारदीय नवरात्र के दूसरे दिन बुधवार को प्रखंड के लदनियां, खोजा, पद्मा, योगिया, दोनवारी, सिधपकला, सिधपा, गजहरा, गाढ़ा समेत दर्जनभर गांव स्थित दुर्गा मंदिरों में कलश की स्थापना मंत्रोच्चारण के साथ श्रद्धापूर्वक की गई. इन मंदिरों में प्रतिष्ठापित मां दुर्गा के दूसरे स्वरूप ब्रह्मचारिणी की पूजा अर्चना […]

श्रद्धापूर्वक की गई कलश की स्थापना

लदनियां : शारदीय नवरात्र के दूसरे दिन बुधवार को प्रखंड के लदनियां, खोजा, पद्मा, योगिया, दोनवारी, सिधपकला, सिधपा, गजहरा, गाढ़ा समेत दर्जनभर गांव स्थित दुर्गा मंदिरों में कलश की स्थापना मंत्रोच्चारण के साथ श्रद्धापूर्वक की गई.

इन मंदिरों में प्रतिष्ठापित मां दुर्गा के दूसरे स्वरूप ब्रह्मचारिणी की पूजा अर्चना से वातावरण भक्तिमय हो गया.मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ के कारण मेले जैसा नजारा दिख रहा था. संबंधित पूजा कमेटी की ओर से सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है.विभागीय उदासीनता का शिकार है पशु चिकित्सालयफोटो: 4 , परिचय: मधेपुर का पशु चिकित्सालय मधेपुर .

मधेपुर डाक बंगला स्थित पशु चिकित्सालय सालों से सरकार एवं विभाग की उदासीनता का शिकार बना हुआ है .आलम यह है कि इस पशु चिकित्सालय में ना तो बीमार पशुओं का इलाज हो पाता है ना ही किसी प्रकार की दवा उपलब्ध करायी जाती है .

ताज्जुब की बात तो यह है कि इस पशु चिकित्सालय में पशु चिकित्सक ,पशु धन सहायक एवं नाईट गार्ड को भी पदस्थापित किया गया है ,पर पशु चिकित्सक एवं पशु धन सहायक हमेशा गायब ही रहते हैं .

इससे बीमार पशुओं का इलाज कराने के लिए आने वाले पशुपालकों को बैरंग लौटना पड़ता है. हालांकि एक मात्र नाइट गार्ड योगेंद्र सिंह 24 घंटा अस्पताल परिसर में देखरेख में लगे रहते हैं. इस पशु चिकित्सालय में 26 लाख की लागत से निर्मित भवन वर्षों से बनकर तैयार है .

वह भी अस्पताल को हैंडओवर नहीं कराया गया है. इसकी वजह से जर्जर व तंग पुराने खपड़ैल की भवन में चिकित्सालय के कार्यों की औपचारिकता की जाती है . स्थानीय बाजार के पशु पालक श्रीराम मंडल, बौधू मंडल बताते हैं कि क्षेत्र के दर्जनों पशु पालक पशु चिकित्सक की खोज में आते हैं .लेकिन जिम्मेदारों के नहीं रहने से उन्हें वापस लौटने को विवश होना पड़ता है.

बरियरवा गांव के पशु पालक संजय यादव बसीपट्टी गांव के रविन्द्र सिंह ने बताया कि पशु चिकित्सालय महज दिखावा बना हुआ है. इन लोगों का कहना था कि सरकार पशु चिकित्सालय के नाम पर लाखों की राशि खर्च करती है पर पशु पालकों को किसी प्रकार की सुविधा नहीं मिल पाती है. इतना ही नहीं चिकित्सक एवं पशु धन सहायक हमेशा नदारद रहते हैं.

इससे क्षेत्र के पशु पालक झोला छाप चिकित्सकों के चंगुल में फंसकर अपना आर्थिक दोहन कराने के साथ पशुधन से भी हाथ धो बैठते हैं. इन लोगों का कहना था कि सरकार एवं विभाग इस बात से अवगत रहते हुए भी संवेदन शून्य बने हुये है .

पशु चिकित्सालय में उपस्थित नाइट गार्ड से पूछने पर बताया कि अस्पताल में एक भी दवा उपलब्ध नहीं है .चिकित्सक एवं पशु धन सहायक के उपस्थिति के बाबत नाइट गार्ड कुछ भी बताने में असमर्थ दिखे .इस पशु चिकित्सालय में पदस्थापित प्रभारी पशु चिकित्सक सूरज कुमार सिंह से फोन पर बात सम्पर्क करने की कोशिश विफल रही.

इस बाबत प्रखंड विकास पदाधिकारी मिथिलेश प्रसाद ने बताया कि प्रखंड पंचायत समिति की बैठक में भी पशु चिकित्सक अनुपस्थित रहते हैं. पशु चिकित्सक के बराबर अनुपस्थिति को लेकर विभाग को पत्र लिखा जा रहा है. दुर्गा पूजा एवं मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठकफोटो: 5, परिचय: शांति समिति की बैठक में उपस्थिपत अधिकारी व अन्य मधेपुर. भेजा थाना परिसर में सोमवार को दुर्गा पूजा एवं मुहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया.

देर संध्या तक चली इस बैठक की अघ्यक्षता अंचल अधिकारी राजीव रंजन कुमार श्रीवास्तव ने की .इस बैठक में क्षेत्र के विभिन्न पूजा कमिटी के सदस्य एवं अखाड़ों के उस्ताद सहित दर्जनों गणमान्य लोगों ने भाग लिया.

इस बैठक में अंचलाधिकारी ने लोगों से शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में दुर्गा पूजा एवं मुहर्रम पर्व मनाये जाने का आह्वान किया .उपस्थित लोगों ने भी सौहार्दपूर्ण वातारण में पर्व मनाये जाने का आश्वासन दिया .

अंचलाधिकारी ने कहा कि इस पर्व के दौरान शांति भंग करने वालों पर प्रशासन की कड़ी निगाहें रहेंगी. उन्होंने सभी पूजा कमिटी एवं अखाड़ों का लाइसेंस हर हाल में निर्गत कराये जाने की बात कही. थानाध्यक्ष रंगबहादुर सिंह ने कि इस पर्व के दौरान शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालों तथा अशांति फैलाने वालों के विरुद्ध सख्त कारवाई की जायेगी.

बैठक में फिरोज आलम ,रामबाबू झा ,संत लाल मंडल ,रामचंद्र सिंह ,सुरेश सिंह ,मिश्री लाल ठाकुर, दुगानंद झा सुरेश यादव, विन्देश्वर यादव , राजाराम यादव, सुशील सिंह , वैद्यनाथ यादव, संतोष मंडल , गोपाल झा, मोहिउद्दीन , शमसुददीन, चंदन सिंह सहित दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित थे.

विवाद में तीन जख्मी मधेपुर. थाना क्षेत्र के फटकी गांव में जमीन संबंधी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना में तीन लोग जख्मी हो गए. जख्मी वैद्यनाथ राउत, रामाषीश राउत एवं फुलों देवी का इलाज प्राथमिक स्वास्थ केंद्र मधेपुर में किया गया. घटना के बाबत दोनों पक्षों की ओर से अलग-अलग मामला दर्ज कराया गया है.

प्राथमिकी में चार ज्ञात सहित कई अज्ञातों को नामजद किया गया है. थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

कोसी दियारा में नाव के सहारे पहुंचेंगे मतदान कर्मी मधेपुर. मधेपुर प्रखंड के कोसी दियारा क्षेत्र में निष्पक्ष व शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव संपन्न कराने को लेकर प्रशासन की ओर से कई प्रकार के कदम उठाये जाते रहे हैं .

कोसी दियारा क्षेत्र के गढ़गांव, मैनाही, परियाही ,बकुआ, टेंगराहा सहित कई गांवों में मतदान कर्मियों को बूथों तक आसानी से पहुंच जाने को लेकर जहां प्रखंड प्रशासन की ओर से कई घाटों पर नाव की व्यवस्था की जा रही है.

वहीं इन घाटों पर एसडीआरएफ की टीम का सहारा लिया जायगा . मधेपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी सह फुलपरास विधानसभा के सहायक निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि मतदान कर्मियों ,पुलिस पेट्रोलियम पार्टी सहित मतदाताओं को बूथों तक आसानी से पहुंच बनाये जाने के लिए एएडीआरएफ की टीम उपलब्ध कराने के लिए जिला पदाधिकारी को पत्र भेजा गया है .

बीडीओ ने बताया कि सभी बूथों पर पेयजल शौचालय ,बिजली ,रैंप आदि की व्यवस्था की जा रही है .जवाहर उच्च विद्यालय मधेपुर स्थित बूथ संख्या 183-184 एवं करहारा गांव के राजकीय मध्य विद्यालय स्थित बूथ संख्या 219-220 को आदर्श बूथ बनाया गया है. इन बूथों पर बेवकास्टिंग सहित सभी सुविधा उपलब्ध है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें