मतदाता जागरूकता रैली निकाली
जयनगर : प्रखंड के देवधा मध्य विद्यालय से लोक शिक्षा केंद्र के द्वारा रविवार को मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई. रैली का आयोजन पंचायत लोक शिक्षा केंद्र के प्रेरक मो. मंजूर और तालिमी मरकज शिक्षा स्वयं सेवक के सहयोग से किया गया.
उत्क्रमित उर्दू मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक मो. नसीरूद्दीन ने रैली को झंडी दिखा कर रवाना किया. रैली में नव साक्षर महिला एवं स्कूल के छात्र -छात्राओं ने भी भाग लिया.
रैली में शामिल लोगों ने पूरे पंचायत का भ्रमण किया.रैली का समापन अक्षर आंचल केंद्र पर समाप्त हुआ.तालिमी मरकज शिक्षा स्वयं सेवक मो. मंजूर आलम, मो. शाहिद एम ए सलाउद्दीन ने रैली में अहम भूमिका निभाया.
एमडीएम मद का चावल चोरी अंधराठाढ़ी. रूद्रपुर थाना क्षेत्र के मध्यविद्यालय गंधराइन में कमरे के कुंडी तोड़ कर एमडीएम मद की चावल चोरी हो जाने की खबर है .
विद्यालय के प्रभारी प्रधान मो नइम के लिखित आवेदन पर अज्ञात चोरो के खिलाफ रूद्रपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया गया है. दर्ज प्राथमिकी में उन्होंने आरोप लगाया है कि शनिवार की रात विद्यालय के एक कमरे में रखे एमडीएम मद की करीव दो क्विंटल चावल चोरों ने कमरे की कुंडी तोड़ कर चुरा लिया .
कोर्ट कैंप आज लदनियां . थाना परिसर में सोमवार को कैंप कोर्ट का आयोजन किया गया है. जयनगर के एसडीओ मो. मुस्तफा अंसारी की देखरेख में लगने वाली इस कैम्प कोर्ट में 307 के तहत नामित लोगोें से बांड पेपर भराकर जमानत दी जाएगी. इसकी जानकारी थानाध्यक्ष पंकज आनंद ने दी.
विदित हो कि शांतिपूर्ण चुनाव कराने के के लिये प्रखंड की प्राय: सभी पंचायतों के 360 लागों पर धारा 307 के तहत कार्रवाई की गई है. अपहृत बालिका बरामदलौकही.
पिछले महीने अपहृत हुई बालिका को लौकही पुलिस ने बरामद कर लिया है. विदित हो कि इस सिलसिले में बालिका के पिता के बयान पर सात लोगों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई थी.पेट्रोल जब्तलौकही. एसएसबी के जवानों ने गश्ती के क्रम में एक बाइक पर ले जा रहे 100 लीटर पेट्रोल जब्त कर लिया. एसएसबी नारी कैंप के इंचार्च के पी प्रसून्न ने बताया कि सभी सामानों को कस्टम कार्यालय के हवाले कर दिया गया.