फुलपरास : अनुमंडल मुख्यालय सहित विभिन्न सरकारी और अर्द्धसरकारी संस्थानों में शुक्रवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती को लेकर कार्यक्रम हुआ.
इस दौरान प्रार्थना साथ के साथ उनके चित्र पर फूलमाला अर्पित किया गया. मुख्यालय के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में पंचायत के मुखिया हरिनारायण यादव के द्वारा छात्राओं और शिक्षकों के द्वारा गांधी जी की प्रतिमा पर पुष्प माला अर्पण किया. इस दौरान लोगों ने रघुपति राघव राजा राम प्रार्थना भी गाया.
मुखिया श्री यादव ने कहा कि गांधीजी के बताये सत्य अहिंसा के पथ पर चल कर ही समाज, गांव व देश का विकास संभव होगा. विद्यालय के प्रधानाध्यापक रामकृष्ण यादव ने भी छात्राओं को गांधीजी आत्मकथा पढ़ने और उनका अनुकरण करने की नसीहत दी. इसके अलावा विभिन्न विद्यालयों में भी गांधीजी की जयंती मनायी गयी.
धर्मडीहा पंचायत भवन पर मुखिया विभा सिंह के द्वारा भी गांधीजी के तैलचित्र पर पुष्प माला अर्पित किया. बाद अल्लाह ईश्वर तेरे नाम सबको सनमति दे भगवान का पाठ किया गया. लोगों से सत्य व अहिंसा के मार्ग पर चलने की अपील की गयी. संस्कार भारती स्कूल में भी गांधी जयंती मनायी गयी. छोटे-छोटे बच्चों के द्वारा प्रार्थना पाठ भी किया गया.
फुलपरास प्रखंड कांग्रेस पार्टी कार्यालय पर प्रखंड अध्यक्ष सूर्यनारायण यादव की अध्यक्षता में इसको लेकर कार्यक्रम हुआ. सभी पार्टी कार्यालय पर भी गांधीजी और लालबहादुर शास्त्री के जन्म दिन मनाया गया और दोनों महापुरुषों के बताये गये मार्ग पर चलने का आह्वान किया गया.
मधेपुर. प्रखंड के नवादा गांव स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, बाजार के सूड़ी समाज मध्य विद्यालय, राजपूत समाज मध्य विद्यालय सहित विभिन्न विद्यालयों में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती मनायी गई.
इस अवसर पर भाषण प्रतियोगिता आदि कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बाजार के राजपूत समाज मध्य विद्यालय मधेपुर एवं सूड़ी समाज मध्य विद्यालय, मधेपुर में जहां प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शिवशंकर चौधरी सहित विद्यालयों के शिक्षकों ने गांधी जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर उनके प्रति श्रद्धासुमन अर्पित किया.
इसी तरह कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के प्रधानाध्यापक सहित विद्यालय की छात्राओं ने गांधी जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण किया. इस अवसर पर छात्राओं के बीच भाषण एवं प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया. इस कार्यक्रम के बाद विद्यालय परिसर में मतदाता जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया .
मौके पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शिवशंकर चौधरी के अलावे प्रधानाध्यापक सियाराम महतो, कपलेश्वर साफी ,योगेंद्र साफी ,बीआरपी निर्मल कुमार ,वार्डन मीना कुमारी ,गंगाप्रसाद सिंह सहित दर्जनों शिक्षक एवं छात्र -छात्राएं मौजूद थीं.
मधेपुर. कांग्रेस आश्रम में कार्यकताओं ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनायी गई . इस अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गांधी जी एवं शास्त्री जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण किया . कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल दैयान हासिम की अध्यक्षता में एक सभा आयोजित हुई जिसमें वक्ताओं ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लालबहादुर शास्त्री के जीवनी पर विस्तार से प्रकाश डाला .मौके पर रेयाजुर रहमान, हरेराम झा, कृष्णमोहन चैधरी, जहांगीर आलम गोविन्द पाठक शिवचन्द्र झा, सरोज झा, रामनाथ मंडल रितेश कुमार सहित दर्जनों कांग्रेसी मौजूद थे.