शाखा में कर्मियों को बनाया बंधक
Advertisement
ज्योति शाखा में खाताधारियों का हंगामा
शाखा में कर्मियों को बनाया बंधक पुलिस पहुंची मौके पर मधुबनी : जीसीएसएसएस लिमिटेड (ज्योति शाखा) के नन बैंकिग शाखा में बुधवार को दर्जनों अभिकर्ता व खाताधारियों ने शाखा पर पहुंचकर हंगामा किया. वे अपनी जमा की गई रकम की वापस करने की मांग कर रहे थे. इस दौरान खाताधारियों ने ज्योति शाखा में कार्यरत […]
पुलिस पहुंची मौके पर
मधुबनी : जीसीएसएसएस लिमिटेड (ज्योति शाखा) के नन बैंकिग शाखा में बुधवार को दर्जनों अभिकर्ता व खाताधारियों ने शाखा पर पहुंचकर हंगामा किया. वे अपनी जमा की गई रकम की वापस करने की मांग कर रहे थे.
इस दौरान खाताधारियों ने ज्योति शाखा में कार्यरत कर्मियों को कार्यालय में ही बंधक बना लिया. पुलिस को सूचना देकर कार्यालय कर्मियों ने शाखा पर बुलाया. पुलिस के हस्तक्षेप के बाद कार्यालय के कर्मियों को कार्यालय से बाहर निकाला गया. खाताधारकों का कहना था कि शाखा में उनकी जमा राशि के परिपक्वता अवधि समाप्त होने के बावजूद पिछले आठ महीने से भुगतान नहीं किया जा रहा है.
आठ महीने से लगा रहे चक्कर
खाताधारक प्रमोद कुमार ने बताया कि उनका 10 हजार का भुगतान ज्योति शाखा को करना है. इसके लिए पिछले आठ महीने से वे शाखा के चक्कर लगा रहे हैं . लेकिन कंपनी से उनको भुगतान नहीं किया जा रहा है.
अभिकर्ता पूनम अग्रवाल जिनका कंपनी कोड संख्या 265 है , उन्होंने बताया कि 94 लोगों को खाता उन्होंने खोला. इन सभी का छह लाख रुपया कंपनी पर बकाया है. पर पिछले आठ-नौ महीने से शाखा की ओर से किसी भी खाताधारक का भुगतान नहीं किया जा रहा है. अभिकर्ता मोहम्मद रहमत की कोड संख्या 1250 है.
उनके मुताबिक उनके कोड से 64 खाताधारकों का तीन लाख 50 हजार का टर्न ओवर है. पर किसी खाताधारी का भुगतान शाखा ने नहीं किया है. हेड ऑफिस दिल्ली से दो लाख का भुगतान आया भी है . लेकिन स्थानीय शाखा की ओर से भुगतान नहीं किया जा रहा है. अभिकर्ता हरिशंकर साह ने बताया कि उनके एक सौ खाताधारक हैं. उनके नौ लाख रुपये के भुगतान के लिए पिछले आठ महीने से वे प्रयासरत हैं. पर ज्योति शाखा ने अबतक भुगतान नहीं किया है. अभिकर्ता मोहिनी झा ने भी अपने खाताधारियों के चार लाख रुपये बकाया होने की बात कही. अभिकर्ताओं ने बताया कि खाताधारकों ने उनका जीना हराम कर दिया है. क्योंकि उनकी राशि वापस नहीं हो पा रहा है.
क्या कहते हैं शाखा प्रबंधक
ज्योति नन बैंकिग शाखा के मुख्य शाखा प्रबंधक राकेश कुमार झा ने बताया कि शाखा में कुल 52 करोड़ रुपया खाताधारियों का जमा है. इस राशि में आधी राशि लगभग 26 करोड़ रुपये खाताधारियों को ऋण के रूप में राशि दी गई है. खाताधारियों द्वारा राशि लौटाने पर खाताधारियों को राशि लौटा दी जायेगी. हालांकि मौके पर उपस्थित अभिकर्ता व खाताधारी ने बताया कि उनके द्वारा किसी प्रकार का ऋण शाखा से नहीं लिया गया है.
क्या कहते हैं अधिकारी
सदर एसडीओ शाहिद परवेज ने कहा कि इस मामले में शिकायत आने पर कार्रवाई की जायेगी. वहीं नगर थानाध्यक्ष युगेश चंद्रा ने बताया कि पुलिस घटनास्थल पर गई थी पर अभी तक किसी ने थाना में आवेदन नहीं दिया. आवेदन प्राप्त होने पर शाखा के विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement