मधुबनी/खजौली : नॉर्थ बिहार पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के सहायक अभियंता विक्रम कुमार के नेतृत्व में अभियंताओं के दल ने स्थानीय बेहटा गांव में कंपनी द्वारा किये जा रहे विद्युतीकरण कार्य का मंगलवार को निरीक्षण किया.
अभियंताओं ने संवेदक को कार्य में तेजी लाने एवं गुणवत्ता को बनाए रखने का निर्देश दिया. हालांकि अभियंताओं ने किये जा रहे कार्य पर संतोष प्रकट किया.
कहा कि समयसीमा के अंदर निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने हेतु कार्य को गति देना आवष्यक है. इस दौरान गांव के तीन दर्जन से अधिक बीपीएल विद्युत लाभुकों के बीच मुफ्त एलइडी बल्ब सहित विद्युत कनेक्षन कीट का वितरण भी गांव के गणमान्य लोगों की मौजूदगी में किया गया.
कंपनी के अभियंता पंकज कुमार, बजाज इलेक्ट्रिक के अभियंता राकेश कुमार कनौजिया, अभियंता अवधेष कुमार, शषिषेखर सिंह, संवेदक संजीव कुमार सिंह, सकलदेव प्रसाद मौजूद थे.