Advertisement
सेवानिवृत्त बैंक प्रबंधक के घर दो लाख की चोरी
बसैठ : बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के माधोपुर में चोरों ने मंगलवार की रात सेवानिवृत बैंक प्रबंधक के घर को निशाना बना कर लाखों की संपति उड़ा लिया. सेवानिवृत बैंक प्रबंधक अरूण कुमार झा के घर मंगलवार की रात अज्ञात चोरों ने 5 हजार नकद सहित लाखों के आभूषण एवं बर्तन चोरी कर ली. जानकारी अनुसार, […]
बसैठ : बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के माधोपुर में चोरों ने मंगलवार की रात सेवानिवृत बैंक प्रबंधक के घर को निशाना बना कर लाखों की संपति उड़ा लिया. सेवानिवृत बैंक प्रबंधक अरूण कुमार झा के घर मंगलवार की रात अज्ञात चोरों ने 5 हजार नकद सहित लाखों के आभूषण एवं बर्तन चोरी कर ली.
जानकारी अनुसार, गृहस्वामी एक माह से सपरिवार दरभंगा प्रवास पर थे. फलत: सूना घर पाकर चोरों ने पूरी तल्लीनता से घटना को अंजाम दिया. गृहपति अरूण कुमार झा ने बताया कि उन्हें इस घटना कि जानकारी बुधवार की शाम दूरभाष पर ग्रामीणों ने दी. उन्होंने बताया कि चोरों ने सात ताले तोड़ कमरे में प्रवेश किया तथा जेवर-जेवरात, पीतल एवं फुल के कीमती बर्तन सहित 5 हजार रुपए ले कर फरार हो गए.
अनुमान के तहत उन्होंने चोरी किए गए संपति का कुल मूल्य 2 लाख रुपए बताया. घर आते ही अरूण ने थाना को सूचित किया. इधर थाना प्रभारी प्रवीण मिश्र ने बताया कि घटना की प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर छानबीन कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement