25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नदी का पानी गांवों में फैला

मधेपुर : पिछले पांच दिनों से गेहुआं नदी के नदी के जल स्तर में वृद्धि होने से बाढ़ का पानी सुन्दर विराजित, फोकचाहा, कुदवा मुसहरी, बाथ, सिकरिया, बांकी, बीरपुर आदि गांवों के निचले इलाके में फैल गया है. बाढ़ के पानी से सुन्दर विराजित पंचायत के उधवा मुसहरी टोला के लगभग 100 परिवारों का घर […]

मधेपुर : पिछले पांच दिनों से गेहुआं नदी के नदी के जल स्तर में वृद्धि होने से बाढ़ का पानी सुन्दर विराजित, फोकचाहा, कुदवा मुसहरी, बाथ, सिकरिया, बांकी, बीरपुर आदि गांवों के निचले इलाके में फैल गया है. बाढ़ के पानी से सुन्दर विराजित पंचायत के उधवा मुसहरी टोला के लगभग 100 परिवारों का घर पानी से घिर गया है. गांवों के खेतों में धान की फसलें डूब गयी है.
फसल डूबने से आहत सुन्दर विराजित गांव के किसानों ने अंचलाधिकारी मधेपुर को जलजमाव की समस्या से निजात दिलाने की मांग की. ग्रामीणों के द्वारा लगायी गई गुहार पर सीओ राजीव रंजन श्रीवास्तव ने गुरुवार को सुन्दर विराजित बाथ, उदवा मुसहरी सहित कई गांवों में बाढ़ के पानी का निरीक्षण किया. सीओ ने उदवा मुसहरी दलित टोले में आवागमन की सुविधा के लिए एक नाव उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया.
सुन्दर विराजित गांव के किसान जगदीश मंडल, लाल बहादूर यादव, इन्द्रशेखर शरण, नागेश्वरी देवी, चन्द्रकला देवी सहित दर्जनों ने बताया कि बोरिंग पम्प सेट के सहारे धान का फसल लगाया था अब यह हरी भरी फसलें बाढ़ के पानी में डूब गयी है . अंचलाधिकारी ने बताया कि जांच प्रतिवेदन उच्चाधिकारी को भेजा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें