कलुआही : शनिवार को करीब साढ़े ग्यारह बजे दिन में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गंठबंधन के परिवर्तन रथ का स्थानीय भाजपा विधायक विनोद नारायण झा के नेतृत्व में गंठबंधन के सैकड़ों कार्यकर्ता ने भव्य स्वागत किया. इस अवसर पर आयोजित आम सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ने कहा कि गांवों की विकास के लिए केंद्र सरकार दिन-रात लगी है.
प्रधानमंत्री सड़क योजना की तरह किसानों की खेत में सिंचाई के लिए रियायती दर पर बिजली उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री ग्राम सिंचाई योजना लागू किया गया है.
बिहार के विकास के लिए एक बार भाजपा के नेतृत्व में एनडीए गंठबंधन को जीताने की अपील किया. उन्होंने कहा कि बंद पड़े नहर, नदी, नाले, नलकूप, तालाब आदि को चालू करवाया जायेगा. गांव में रहने वाले को मजबूत बनाने के लिए योजनाओं को धरातल पर संचालित किया जायेगा.
सिर्फ 15 महीना में देश की चौतरफा विकास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में होने लगा है.आम जनों की सुविधा के लिए स्वास्थ्य के क्षेत्र में प्रधानमंत्री स्वयं सक्रिय है. जीवन सुरक्षा एवं जीवन ज्योति योजना को लागू किया गया है. उन्होंने लालू यादव पर हमला करते हुए कहा कि वे चारा घोटाला के आरोप में जेल गये हैं.
जन नायक कपरूरी ठाकुर लोकहित में जेल गये थे. केंद्रीय राज्यमंत्री रामकृपाल यादव ने बिहार को समृद्धि राज्य बनाने के लिए एक बार भाजपा के नेतृत्व में एनडीए को मौका देने की अपील करते कहा कि बड़े भाई(लालू यादव) और छोटे भाई (नीतीश कुमार) एक बार फिर से जंगलराज लाने में लगे हैं.
लालू यादव परिवारवाद की राजनीति करते हैं उन्हें जनता से कोई लेना देना नहीं है. नीतीश कुमार कुर्सी के भूखे हैं. जीतन राम मांझी को मुख्यमंत्री पद से हटाकर गरीबों का अपमान किया है. दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल की हालात बदतर होने की चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री से इस्तीफा की मांग किया.
सभा को झंझारपुर के सांसद विरेंद्र चौधरी, कामेश्वर चौपाल, विधायक विनोद नारायण झा ने भी संबोधित किया. मंच संचालन जिलाध्यक्ष घनश्याम ठाकुर ने किया. इस अवसर पर रविंद्र दास, संतोष भगत आदि भाजपा नेता भी उपस्थित थे.