21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नालों के सहारे नहीं हो रही जल की निकासी

मधुबनी : सरकार के तमाम दावों को झुठला रही है शहर की जल निकासी की समस्या. महज दो दिनों की बारिश से अधिकांश घरों में शौचालय काम नहीं कर रहा है. शहरवासियों को शौचालय के लिये दो से तीन किलोमीटर की दूरी पर जाना पड़ रहा है. नागरिक सुविधा के नाम पर टैक्स लेने वाली […]

मधुबनी : सरकार के तमाम दावों को झुठला रही है शहर की जल निकासी की समस्या. महज दो दिनों की बारिश से अधिकांश घरों में शौचालय काम नहीं कर रहा है.

शहरवासियों को शौचालय के लिये दो से तीन किलोमीटर की दूरी पर जाना पड़ रहा है. नागरिक सुविधा के नाम पर टैक्स लेने वाली नगर परिषद बेबस व लाचार बनी हुई है. जलजमाव से जहां लोग शहर से विस्थापित होने लगे हैं वहीं प्रशासन चैन से सोया है. हालत यह है कि रोम जल रहा है व नीरो बांसुरी बजा रहे हैं.

पानी में डूबे चापाकलों का पानी पीकर शहर के लोग अपनी प्यास बुझा रहे हैं. मानो पूरा शहर बीमार हो गया है. जलजनित बीमारी के खौफ से दहशत के साये में जी रहे हैं शहर के निवासी. जल जमाव की समस्या ने शहर को दोराहे पर ला खड़ा किया है.

लोगों के घरों में बारिश का पानी घुसने से वे शहर से पलायन कर रहे हैं. पर शहर से पानी निकलने का नाम नहीं ले रहा है. कहने को तो यह जिला मुख्यालय है और यहां नगर परिषद से लेकर जिला प्रशासन के तमाम आला अधिकारी का कार्यालय है. पर जब बरसात का मौसम आता है तो इनकी खामोशी देखते ही बनती है. घोषणाओं की तो बौछार होती है पर धरातल पर जलजमाव हटने का नाम ही नहीं लेता. दो किमी का तय करते हैं सफर

शहर के अधिकांश घरों में शौचालयों का हॉज पानी में डूब जाने के कारण शौचालय बंद पड़े हैं. लोग शौचालय के लिये दो से तीन किलोमीटर की दूरी तय कर रहे हैं. हालत इतनी बदतर हो गई है कि कई लोगों ने शौचालय की समस्या से आजिज आकर शहर छोड़ने का मन बना लिया है.
कहीं निर्माण ही अधूरा कहने को शहर की तमाम सड़कों के किनारे नाला बना है. पर यह सिर्फ संचिका में ही दिखती है. बात चाहे शहर से गुजरने वाले स्टेट हाइवे की हो या पथ निर्माण विभाग की सड़क का. सड़क किनारे नाला कहीं जाम है तो कहीं निर्माण ही अधूरा. जल निकासी हो तो कैसे? शहर में कैनाल तो अतीत हो चला है. गदियानी चौक पर आइये. यहां कैनाल की चौड़ाई नाला से अधिक नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें