Advertisement
घोघरडीहा-निर्मली खंड पर परिचालन बंद
घोघरडीहा : पिछले तीन दिनों से हो रही बारिश के कारण भूतही बलान नदी उफान पर है. प्रखंड के बेलही गांव के समीप किसनीपट्टी, रेल पुल संख्या-133 पर भूतही नदी का पानी पटरी से महज एक फीट नीचे ही बह रहा है. इससे कारण घोघरडीहा से निर्मली रेल परिचालन के बंद कर दिया गया है. […]
घोघरडीहा : पिछले तीन दिनों से हो रही बारिश के कारण भूतही बलान नदी उफान पर है. प्रखंड के बेलही गांव के समीप किसनीपट्टी, रेल पुल संख्या-133 पर भूतही नदी का पानी पटरी से महज एक फीट नीचे ही बह रहा है.
इससे कारण घोघरडीहा से निर्मली रेल परिचालन के बंद कर दिया गया है. हर पल पानी के जल स्तर में बढ़ोतरी देखी जा रही है. इधर, जल स्तर में बढ़ोतरी को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने एहतियात बरतते हुए घोघरडीहा-निर्मली रेलखंड पर घोघरडीहा से आगे रेलवे के परिचालन पर रोक लगा दी है.
शुक्रवार को सकरी से निर्मली जा रही 52525 अप सवारी गाड़ी को घोघरडीहा से ही वापस कर दिया गया. इस कारण निर्मली जाने वाले यात्रियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा.
पीडब्ल्यूआइ रत्नेश कुमार ने बताया कि घोघरडीहा-निर्मली के बीच कई जगहों पर पटरी को पानी छू रही है. इस कारण अगले आदेश तक सकरी से घोघरडीहा तक ही रेल परिचालन होगी. मालूम हो कि घोघरडीहा-निर्मली के बीच रेल पटरी जजर्र हो चुकी है. साथ ही जमीन का स्तर काफी नीचे है. ऐसे में आये दिन हल्की बारिश में ही कई जगहों रेल पटरी पर पानी चढ़ जाता है.
कई जगहों पर पटरी एक फीट तक नीचें धंस गयी है. कई बार इस रेलखंड पर ट्रेन पटरी से उतर चुकी है. कोसी बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल निर्मली के सहायक अभियंता राम विनय चौधरी ने बताया कि भूतही बलान नदी में जलस्तर बढ़ रहा है, लेकिन तटबंध पर अभी कोई खतरा नहीं है.
सैकड़ों एकड़ में लगा धान की फसल पानी में डूबी
मधेपुर : पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश से कोसी, कमला बलान एवं भूतही नदी के जलस्तर में वृद्धि जारी है. कोसी नदी के जलस्तर में वृद्धि होने से गढ़गांव, मैनाही, परियाही, भवानीपुर, गोवरगढ़ा आदि गांव के लोगों का जनजीवन प्रभावित हुआ है. नदी का पानी इन गांवों के निचले इलाकों में फैल गया है.
जलस्तर में हो रही वृद्धि से विशेषकर नदी किनारे बसे कई गांव के लोगों में दहशत कायम होने लगा है. कोसी के दोनों तटबंधों के बीच बसे हजारों की आबादी को आवागमन का एकमात्र सहारा नाव ही रह गया है.
कमला नदी के जलस्तर में भी पिछले दो दिनों से वृद्धि जारी है. भूतही बलान नदी भी उफान पर है. नदी के उफनाने से कवधुआ, गोढ़ियारी, बिसनपुर, श्रीपुर गांव के हजारों की आबादी को आवागमन का एक मात्र सहारा नाव ही बना हुआ है.
कवछुआ टोला के अब्दुल रज्जाक, बिसनपुर गांव के रामबाबू यादव सहित कई लोगों ने बताया कि नदी के पानी में उछाल आने से लोगों की कई एकड़ में लगी धान की फसल डूब गयी. अंचलाधिकारी राजीव रंजन कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि नदियों के जलस्तर में कमी वृद्धि हो रही है. फिलहाल, बाढ़ जैसी कोई स्थित नहीं है.
उन्होंने बताया कि लगातार हो रही बारिश एवं नदियों के जलस्तर में वृद्धि पर नजर रखी जा रही है. सभी घाटों के नाविकों को सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement