Advertisement
राशि के लिए छात्रों ने बीइओ को बनाया बंधक
स्कूल में लगाया ताला, किया सड़क जाम हरलाखी : प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय फुलहर के छात्र-छात्राओं ने पोशाक राशि नहीं मिलने पर बीइओ को बंधन बना दिया. आक्रोशित छात्र दोपहर को ही एन एच 104 को घंटों जाम कर दिया. आक्रोशित छात्रों ने हंगामा करते हुए जमकर नारेबाजी की. छात्र अखिलेश कुमार, गोविंद भरत, […]
स्कूल में लगाया ताला, किया सड़क जाम
हरलाखी : प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय फुलहर के छात्र-छात्राओं ने पोशाक राशि नहीं मिलने पर बीइओ को बंधन बना दिया. आक्रोशित छात्र दोपहर को ही एन एच 104 को घंटों जाम कर दिया.
आक्रोशित छात्रों ने हंगामा करते हुए जमकर नारेबाजी की. छात्र अखिलेश कुमार, गोविंद भरत, ब्रजेश, मिंट, मनीष, आलोक, मनीषा, पूजा, राजीव , दीपक, नवीन, संजय सहित अन्य छात्रों ने बताया कि बीइओ साजिश के तहत छात्रों का पैसा गबन करना चाहता है.
पिछली बार भी बच्चों को पोशाक व छात्रवृत्ति की राशि से साजिश रचकर वंचित किया गया था. जाम की सूचना मिलते ही देर शाम को पहुंचे बीडीओ सरोज कुमार बैठा को भी बच्चों के उग्र आक्रोश का सामना करना पड़ा. बीडीओ द्वारा बच्चों को घंटों मनाने के बाद बच्चें नहीं माने व जमकर नारेबाजी करते हुए आगजनी भी की.
इसके बाद देर से वार्ता के लिये पहुंचे बीइओ नवीन कुमार ठाकुर को आक्रोशित बच्चों व अभिभावकों ने विद्यालय भवन में ताला जड़ बंधक बना लिया. हालांकि हरलाखी थाना पुलिस एसआइ अरुण कुमार के नेतृत्व में घटना स्थल पर पहुंच कैंप कर रही थी.
ग्रामीणों ने बताया कि उक्त विद्यालय के पूर्व एचएम किरन कुमारी ने एमडीएम सहित अन्य योजना में जमकर लूट खसोट की थी.
इसको लेकर में बीइओ को कई बार शिकायत की गयी, पर इनके मिली भगत से एचएम किरन को हटा राशि गबन का मामला नये एचएम विजय कुमार पर डाल पोशाक व छात्रवृत्ति राशि से बच्चे को महरूम किया जा रहा है. वहीं, देर शाम तक बीइओ को लोग बंधक बनाये रख वरीय अधिकारी के बुलाये जाने की मांग पर अड़े थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement