Advertisement
हर साल लाखों रुपये निगल जाते नाले
फिर भी नहीं रहती साफ-सफाई झंझारपुर नगर पंचायत में जल जमाव व कचरा की समस्या आम झंझारपुर : नगर पंचायत के कार्यकाल के तीन साल से ज्यादा बीत जाने के बावजूद क्षेत्र में जलजमाव व कचरा का अंबार लगा हुआ है. ऐसा नहीं है कि पिछले तीन साल में काम नहीं किया गया है, लेकिन […]
फिर भी नहीं रहती साफ-सफाई
झंझारपुर नगर पंचायत में जल जमाव व कचरा की समस्या आम
झंझारपुर : नगर पंचायत के कार्यकाल के तीन साल से ज्यादा बीत जाने के बावजूद क्षेत्र में जलजमाव व कचरा का अंबार लगा हुआ है. ऐसा नहीं है कि पिछले तीन साल में काम नहीं किया गया है, लेकिन बहुत सारी समस्या का निदान ढूंढ़ पाने में नगर पंचायत विफल रही है.
जनता की समस्या जस की तस बनी हुई है. वार्ड पार्षदों की काबिलीयत पर इन समस्याओं ने सवालिया निशान उठा दिया है. विगत तीन साल पूर्व शहर में नाला व जल निकासी की समस्या थी, उसमें आज तक सुधार नहीं हो पाया है.
अतिक्रमण का शिकार है नाला
हालांकि इस मद में लाखों खर्च किये जा चुके हैं. शहर में नाला का सही समय पर साफ सफाई व उराही नहीं किये जाने के कारण शहर में दरुगध से रहना मुश्किल कर दिया है. साथ ही नाला को अतिक्रमण किये जाने के कारण जल की निकासी आज भी गंभीर बनी हुई है. इस ओर नगर पंचायत की ओर से ठोस पहल नहीं की गयी है.
यूं तो शहर में विभिन्न वाडरें में सालों भर पानी का जमाव रहता है. इससे नगर पंचायत वासी को परेशानी होती है. लेकिन बारिश आते ही नगर पंचायत वासियों की रूह कांपने लगती है.
बारिश के मौसम में शहर के विभिन्न वाडरें में घुटने भर पानी रहता है. इस दौरान घरों में पानी घुस जाता है. शहर में जल निकासी व नाला उराही को लेकर लाखों रूप्ये खर्च किये जा चुके हैं. शहर का नाला पूरी तरह से आज भी काम नहीं कर रहा है. इससे की पानी का निकासी हो सके. शहर में गंदे पानी के निकासी के लिए मास्टर प्लान बनाने की बात उठी थी, लेकिन वह बात फाइलों में ही दब कर रह गयी.
लगा रहता कचरे का अंबार
नगर पंचायत में प्राय: सभी चौक व चौराहों पर कचरे का अंबार लगा रहता है. इसके लिए नगर पंचायत प्रत्येक माह हजारों रुपये खर्च कर चुका है, लेकिन साफ-सफाई के नाम पर महज खानापूर्ति होते ही दिखाई पड़ती है.
शहर के राम चौक, थाना चौक, लंगरा चौक, पोस्ट ऑफिस चौक, मदरसा चौक, अनुमंडल चौक पर कचरा का अंबार लगा रहता है. विदित हो कि साफ- सफाई के लिए नगर पंचायत की ओर से निविदा निकालकर संस्था की ओर से काम करवाये जाने का फैसला लिया गया था. लेकिन एकल निविदा के बावजूद उक्त संस्था को आज तक काम नहीं दिया जा सका है.
क्या कहते हैं अधिकारी
नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी चंद्रयोखर ठाकुर ने कहा कि नगर पंचायत प्रशासन की ओर से साफ-सफाई के लिए उचित कदम उठाया जा रहा है. साथ ही जल निकासी के लिए नगर पंचायत प्रशासन की ओर से पहल की जाती रही है और नाला की उड़ाही के लिए भी नगर पंचायत प्रशासन की ओर से पहल की जायेगी.
क्या कहते हैं मुख्य पार्षद
नगर पंचायत के मुख्य पार्षद सोना मंडल ने बताया कि समस्या से निजात दिलाने के लिए नगर पंचायत कृतसंकल्पित है. नाला व जलजमाव को लेकर भी नगर पंचायत प्रशासन सजग है. बहुत जल्द नगर पंचायत वासी को जलजमाव की समस्या से निजात मिल जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement