Advertisement
किराया को लेकर मारपीट में चिकित्सक जख्मी
झंझारपुर : आरएस शिविर स्थित डॉ रमण पासवान के निजी क्लिनिक मे घुस कर कुछ लोगों ने मारपीट किया और लगभग दो लाख रुपये के सामान को नष्ट कर दिया. घटना गुरुवार को लगभग दिन के 11 बजे घटित हुई है. मारपीट में डॉ रमण पासवान एवं उसके मकान मालिक सुनील कुमार चौधरी को चोटे […]
झंझारपुर : आरएस शिविर स्थित डॉ रमण पासवान के निजी क्लिनिक मे घुस कर कुछ लोगों ने मारपीट किया और लगभग दो लाख रुपये के सामान को नष्ट कर दिया. घटना गुरुवार को लगभग दिन के 11 बजे घटित हुई है. मारपीट में डॉ रमण पासवान एवं उसके मकान मालिक सुनील कुमार चौधरी को चोटे आयी है.
अस्पताल पहुंचे चिकित्सक ने बताया कि मारपीट करने वालों में उनके पूर्व के मकान मालिक की दो महिला सदस्य के अलावा चार पांच लोग थे. चिकित्सक ने कहा कि उन्होंने रूम में बंद होकर अपनी जान बचायी. पुलिस को सूचना दी तब उनकी जान बच सकी. बचाने आये मकान मालिक को पीट कर घायल कर दिया गया.
इधर, दूसरे पक्ष से अस्पताल आई राजेंद्र सहाय की पत्नी शोभा सहाय एवं सुशील चौधरी की पत्नी मीरा देवी ने बताया कि डॉ उनके मकान का भाड़ा नहीं देते और कमरे को भी बंद कर रखा है. डॉ. रमण ने भाड़ा नहीं दिये जाने का खंडन किया हैं. साथ ही कहा कि उन्हें कमरे से बेदखल कर दिया गया एवं कमरे में रखे किसी भी सामान को निकालने भी नहीं देता है. इसकी सूचना डेढ़ माह पूर्व ही एसडीओ को देकर कार्रवाई की गुहार लगायी थी.
थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि मामला पूर्व के मकान मालिक से विवाद से जुड़ा है. प्रभारी डीएसपी बीडी सिंह ने कहा कि चिकित्सक अथवा मकान मालिक से अब तक कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. थानाध्यक्ष को फर्द बयान लेकर कार्रवाई का निर्देश दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement