27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

94 फीसदी मतदाताओं ने डाले वोट

स्थानीय निकाय चुनाव. फुलपरास प्रखंड में सबसे अधिक, तो बिस्फी में सबसे कम मतदान मधुबनी : स्थानीय निकाय चुनाव में मतदाताओं ने जमकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुनावी मैदान में खड़े 11 प्रत्याशियों के भाग्य को बैलेट बॉक्स में बंद कर दिया. प्रशासन के अनुसार 6543 मतदाताओं में से 94 फीसदी मतदाताओं ने अपने […]

स्थानीय निकाय चुनाव. फुलपरास प्रखंड में सबसे अधिक, तो बिस्फी में सबसे कम मतदान
मधुबनी : स्थानीय निकाय चुनाव में मतदाताओं ने जमकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुनावी मैदान में खड़े 11 प्रत्याशियों के भाग्य को बैलेट बॉक्स में बंद कर दिया. प्रशासन के अनुसार 6543 मतदाताओं में से 94 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
मतदान को शांति पूर्वक संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये थे. हर बूथ पर सुरक्षाकर्मियों के अलावे लाइव वेबकास्ट किया जा रहा था.
जानकारी के अनुसार, फुलपरास में मतदान का प्रतिशत सबसे अधिक रहा. यहां पर 98 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. जबकि सबसे कम वोट बिस्फी में पड़े. यहां पर मात्र 71 फीसदी मतदाताओं ने मतदान किया. मतदान निर्धारित समय से शुरू कर दिया गया था.
जिस कारण मतदाताओं की कही भी अधिक देर इंतजार नहीं करना पड़ा. हालांकि दोपहर में आये अचानक बारिश से कई जगहों पर मतदान में कुछ देर के लिये परेशानी आयी, लेकिन मतदानकर्मियों के सतर्कता के कारण इस बारिश के बीच में भी जमकर मतदान हुआ. चुनाव के बाद जिला पदाधिकारी गिरिवर दयाल सिंह ने बताया है कि मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हुई. मतों की दस जुलाई को होगी.
जमकर हुआ मतदान
बेनीपट्टी : स्थानीय निकाय कोटे के विधान परिषद् का चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया. सुबह के आठ बजे से ही बूथ पर मतदाताओं के आने का सिलसिला प्रारंभ हो गया था.
इससे पूर्व प्रखंड कार्यालय पर एसडीएम राजेश मीणा व एसडीपीओ राजेश सिंह प्रभाकर स्वयं सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा लेकर मतदान कर्मियों को कतारबद्ध होकर मतदान कराने का निर्देश दिया. वहीं एसएचओ प्रवीण कुमार मिश्र को बूथ के आसपास नजर रखने व बूथ के समीप लोगों को न फटकने देने का सख्त निर्देश भी दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें