21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षा व्यवस्था हुई बेपटरी

बिना सूचना दिये गायब मिले कई एचएम व शिक्षक झंझारपुर : प्रखंड के स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था बेपटरी हो गयी है. प्रखंड शिक्षा विभाग के निर्देश पर बीआरपी की ओर से 32 स्कूलों में किये अनुश्रवण से इस बात का खुलासा हुआ है. इसमें दो प्रभारी प्रधानाध्यापक सहित दर्जनों शिक्षक बिना सूचना के गायब मिले. […]

बिना सूचना दिये गायब मिले कई एचएम व शिक्षक
झंझारपुर : प्रखंड के स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था बेपटरी हो गयी है. प्रखंड शिक्षा विभाग के निर्देश पर बीआरपी की ओर से 32 स्कूलों में किये अनुश्रवण से इस बात का खुलासा हुआ है. इसमें दो प्रभारी प्रधानाध्यापक सहित दर्जनों शिक्षक बिना सूचना के गायब मिले. बीइओ ने सभी अनुपस्थित शिक्षकों पर कार्रवाई करने का निर्देश दे दिया है. इससे स्कूल के शिक्षक व प्रभारी में हड़कंप मच गया है.
क्या है मामला
गौरतलब हो कि हड़ताल और प्रदर्शन के बाद खुले प्रखंड के स्कूल की व्यवस्था बेपटरी होने की जानकारी विभाग के बीआरपी शंकर झा ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विजय कुमार को अपने रिपोर्ट में दिया है.
बतादें कि शिक्षकों का विलंब से स्कूल पर आना, समय से पहले ही बच्चों को घर भेज देना आम बात हो चुकी है. अब तो शिक्षक बेखौफ होकर बिना सूचना के ही स्कूल से गायब रहने के अभ्यस्त होते जा रहे हैं. इस बात का खुलासा प्रखंड के शिक्षा विभाग द्वारा स्कूलों के अनुश्रवण में खुल कर सामने आया है. बीआरपी शंकर झा के दिये गये रिपोर्ट के मुताबिक नौ दिनों के समयावधि में 32 स्कूलों का अनुश्रवण किया गया.
इसमें दो हेडमास्टर समेत 17 शिक्षक बिना सूचना के ही स्कूल से गायब पाये गये. कहीं पर काफी दिनों से एमडीएम नहीं चल रहा था तो कही स्कूल खुले थे, लेकिन एक भी बच्चे नहीं थे. किसी जगह पर स्कूल में ताला लटका पाया गया. रिपोर्ट से खिन्न हुए प्रभारी बीएओ विजय कुमार पांडेय ने कहा कि सभी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी तथा लगातार औचक निरीक्षण किया जायेगा. एमडीएम की भी जांच पड़ताल की जायेगी. दोषी पाये जाने वाले सभी के विरुद्ध समुचित कार्रवाई होगी.
इन स्कूलों में गायब मिले शिक्षक
11 से 15 जून तक प्राथमिक विद्यालय हटाढ़ रुपौली के हेडमास्टर महेश कांत चौधरी अपने स्कूल एवं प्राथमिक विद्यालय बनौर मुशहरी के हेडमास्टर मो मुतूर्जा बिना किसी सूचना के गायब मिले. इनके स्कूल अनुश्रवण 15 व 20 जून को हुआ था.
शिक्षकों में मध्य विद्यालय रुपौली के दो शिक्षक 15 जून को, मध्य विद्यालय संतनगर के तीन शिक्षक 16 जून को, मध्य विद्यालय कन्या महिनाथपुर के दो शिक्षक 17 जून को, परसा डोम टोल स्कूल के दो शिक्षक 23 जून को, प्राथमिक विद्यालय परसा के एक शिक्षक 23 जून को, प्राथमिक विद्यालय बनौर मुशहरी के दो शिक्षक 20 जून को, प्राथमिक विद्यालय गनौली के एक शिक्षक अपने स्कूल से बिना सूचना के गायब पाये गये. इसके अलावा प्राथमिक विद्यालय औझौल 7.15 में 15 जून को, मवि नारायण पुर 10.25 में 20 जून को बंद पाया गया.
प्राथमिक विद्यालय कथना मोहनपुर में एमडीएम नहीं चलने एवं एमपीएस स्कूल में एक भी बच्चा नहीं पाया गया. मध्य विद्यालय मेहथ के एक शिक्षक राकेश कुमार कई साल से प्रतिनियोजित है. इसके अलावा कई स्कूलों में एमडीएम की विभिन्न तरह की शिकायत मिली.
क्या कहते हैं अधिकारी
प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विजय कुमार पांडेय ने बताया कि सभी शिक्षकों के ऊपर कार्रवाई होनी तय है. साथ ही विभाग द्वारा निगरानी जारी रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें