Advertisement
मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण
मधुबनी : आगामी सात जुलाई को विधान परिषद के जिले में होने वाले मतदान कार्य के लिए प्रतिनियुक्त पीठासीन पदाधिकारी प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पदाधिकारियों का द्वितीय प्रशिक्षण सोमवार को वाटसन मध्य विद्यालय में हुआ. जिला पंचायती राज पदाधिकारी सह प्रशिक्षण के नोडल पदाधिकारी तारिक इकबाल, विश्वनाथ पासवान एवं डॉ हेमचंद्र झा के नेतृत्व में […]
मधुबनी : आगामी सात जुलाई को विधान परिषद के जिले में होने वाले मतदान कार्य के लिए प्रतिनियुक्त पीठासीन पदाधिकारी प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पदाधिकारियों का द्वितीय प्रशिक्षण सोमवार को वाटसन मध्य विद्यालय में हुआ.
जिला पंचायती राज पदाधिकारी सह प्रशिक्षण के नोडल पदाधिकारी तारिक इकबाल, विश्वनाथ पासवान एवं डॉ हेमचंद्र झा के नेतृत्व में बैलेट बॉक्स सील करने, पेपर सील, मतदान के प्रारंभ होने से पूर्व मतदान केंद्र पर मतदाता सूची को लटकाने, पेपर सील पर अभिकर्ता एवं पीठासीन पदाधिकारी का दस्तखत की अनिवार्यता, बूथ नंबर का मार्का बैलेट पर आदि के संबंध में प्रशिक्षण में विस्तृत जानकारी दी गई.
प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनरों ने बताया कि पीठासीन पदाधिकारी मतदाता को बैगनी रंग का स्केच पेन मतदान करने के लिए मुहैया करायेंगे. मतदान के पश्चात मतदाता उसे पीठासीन पदाधिकारी को वापस करेंगे. पी एन मतदाता का पहचान पत्र अथवा चुनाव आयोग द्वारा वैकल्पिक 14 पहचान पत्र का मिलान मतदाता सूची से करेंगे.
पी टू के पास बैलेट पेपर होगा. नोटा को चिह्न्ति करने के बाद किसी भी प्रत्याशी के पक्ष में वरीयता का अंक अंकित नहीं कर सकते हैं. इसके बाद बैलेट पत्र निरस्त हो जायेगा. प्रशिक्षण में 105 पदाधिकारी उपस्थित थे. दो पदाधिकारी अनुपस्थित पाये गये. इनमें बीडीओ, सीओ, बीएओ व बीइओ उपस्थित थे. प्रशिक्षण में मास्टर प्रशिक्षक मो. साबिर हुसैन, बदरी नाथ चौधरी, पवन कुमार लाल कण, प्रेम नाथ ठाकुर, मो नुरूल एन नुरी, राजीव कुमार झा, अव्यय कुमार, मो अफाक अहमद, मो सिवली नुमानी, प्रमोद कुमार मल्लिक ने प्रशिक्षण दिया.
चुनाव को लेकर कार्यशाला आज
राजनगर. आगामी निकाय चुनाव की तैयारी एवं तकनीकी जानकारी को लेकर प्रखंड मुख्यालय स्थित टीपीएस भवन में एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन मंगलवार को है.
इसकी जानकारी बीडीओ अर्चना कुमारी ने दी. उन्होंने कहा कि विधान परिषद के चुनाव में कुल 11 उम्मीदवार के साथ एक नोटा का भी विकल्प सभी पंचायत प्रतिनिधियों को उपलब्ध रहेगा. इसी की विस्तृत जानकारी कार्यशाला में दी जायेगी. कार्यशाला का आयोजन 11 बजे से प्रारंभ होकर अगले तीन चरणों में होना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement