21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रों ने कल्याण पदाधिकारी को पीटा, तोड़फोड़ व हंगामा

मधुबनी : बाइक की ठोकर से घायल राजकीय आंबेडकर आवासीय विद्यालय रामनगर के छात्र की मौत के बाद गुरुवार को छात्रों का आक्रोश फूट पड़ा. छात्रों ने जिला कल्याण पदाधिकारी के कार्यालय में पहुंच जमकर हंगामा किया. जिला कल्याण पदाधिकारी को कार्यालय कक्ष में बंद कर मारपीट की. इस दौरान छात्रों ने जमकर तोड़फोड़ की. […]

मधुबनी : बाइक की ठोकर से घायल राजकीय आंबेडकर आवासीय विद्यालय रामनगर के छात्र की मौत के बाद गुरुवार को छात्रों का आक्रोश फूट पड़ा. छात्रों ने जिला कल्याण पदाधिकारी के कार्यालय में पहुंच जमकर हंगामा किया. जिला कल्याण पदाधिकारी को कार्यालय कक्ष में बंद कर मारपीट की.
इस दौरान छात्रों ने जमकर तोड़फोड़ की. छात्रों का आरोप था कि विद्यालय में पढ़ाई की ठीक व्यवस्था होती, तो यह घटना नहीं हुई होती. छात्र करीब एक घंटे तक हंगामा करते रहे. घटना सूचना पर मौके पर पहुंची नगर थाना पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया, लेकिन छात्र मानने को तैयार नहीं थे. छात्रों ने पुलिस के साथ भी हाथापायी की.
स्थिति बेकाबू होते देख एएसपी सहित अन्य अधिकारियों को घटना की सूचना दी गयी. इसके बाद उप विकास आयुक्त राजकुमार, प्रभारी एसपी एकेपांडेय, डीएसपी कुमार चंद्रप्रकाश, नगर थानाध्यक्ष कुमार कीर्ति सहित अन्य पदाधिकारी भी पहुंचे. इसके बाद स्थिति को नियंत्रित किया जा सका. बाद में छात्रों ने उपविकास आयुक्त राजकुमार को 12 सूत्री मांग पत्र सौंपा.
जानकारी के अनुसार, 23 जून को रामनगर स्थित राजकीय अंबेडकर आवासीय विद्यालय के छात्र सुमंत कुमार सदाय को एक बाइक ने ठोकर मार दी थी. इलाज के दौरान बुधवार देर रात पीएमसीएच में उसकी मौत हो गयी. सुमंत की मौत की खबर सुनते ही छात्र आक्रोशित हो गये. छात्रों का आरोप था कि विद्यालय में ना तो पढ़ाई की सही व्यवस्था है और ना ही रहने व खाने की.
छात्रों ने रामनगर आवासीय विद्यालय में हंगामा किया. छात्रों के आक्रोश को देख विद्यालय के शिक्षक व कर्मचारी कक्ष को बंद कर भाग गये. इससे आक्रोशित छात्र जिला मुख्यालय पहुंच गये. छात्रों ने डीआरडीए परिसर स्थित जिला कल्याण पदाधिकारी सुबोध कुमार कर्ण के साथ मारपीट की. कार्यालय में जमकर तोड़फोड़ व हंगामा किया. बाद में छात्रों ने उप विकास आयुक्त राजकुमार को 12 सूत्री मांग पत्र सौंपा.
आठ छात्र नामजद-कल्याण विभाग के कार्यालय में तोड़फोड़ व कल्याण पदाधिकारी के साथ मारपीट के मामले में नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. कल्याण पदाधिकारी सुबोध कुमार कर्ण ने आठ छात्रों को नामजद किया है. उन्होंने पुलिस को बताया है कि आरके कॉलेज के आंबेडकर छात्रवास के छात्र रंजीत कुमार पासवान, पंकज पासवान व धनपत पासवान के नेतृत्व में छात्रों ने कार्यालय में घुसकर संचिका को फाड़ दिया.
कंप्यूटर व कुरसी को क्षतिग्रसत कर उन्हें जान से मारने का प्रयास किया. श्री कर्ण ने पॉकेट से 11 सौ रुपये निकाल लेने की बात कही है. उन्होंने विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक जगतेंद्र प्रसाद सिंह व छात्रवास अधीक्षक प्रमोद दास पर भी घटना में संलिप्त होने का आरोप लगाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें