21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

25 साल बाद पाकिस्तान से अपने घर पहुंचा कासिम

बासोपट्टी (मधुबनी) : पाकिस्तान की कोट लखपत जेल से 25 साल बाद रिहा होकर कासिम रविवार को घर पहुंच गया. वो बासोपट्टी थाना क्षेत्र के मानापट्टी गांव का रहनेवाला है. कासिम के वापस लौटने से उसके परिजन व रिश्तेदारों समेत गांव में खुशी का माहौल है. कासिम के आने की सूचना के साथ उसके घर […]

बासोपट्टी (मधुबनी) : पाकिस्तान की कोट लखपत जेल से 25 साल बाद रिहा होकर कासिम रविवार को घर पहुंच गया. वो बासोपट्टी थाना क्षेत्र के मानापट्टी गांव का रहनेवाला है. कासिम के वापस लौटने से उसके परिजन व रिश्तेदारों समेत गांव में खुशी का माहौल है. कासिम के आने की सूचना के साथ उसके घर पर लोगों का जमावड़ा लगा गया.
कासिम की कहानी. कासिम 25 साल पहले कमाने के लिए घर से निकला था. वो घर से असम गया था, वहां एक निजी कंपनी में काम करने लगा. इसी दौरान वहां की एक युवती से उसका प्रेम-प्रसंग हुआ, जब कासिम ने युवती से शादी से इनकार कर दिया, तो युवती के परिजनों ने उसे खाने में कुछ मिला कर खिला दिया.
इससे उसका मानसिक संतुलन बिगड़ गया. इसके बाद उसे रांची के मानसिक अस्पताल में भरती कराया गया. इलाज के बाद उसे घर लाया गया, लेकिन कुछ दिन बाद फिर से वो घर से निकल गया.
30 दिन पहले रिहा
बासोपट्टी थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने कासिम के परिजनों को विगत 20 मई 2015 को रिहाई की खबर दी. श्री कुमार ने कहा कि वरीय पदाधिकारी से कासिम की रिहाई की खबर दी गयी थी. इसके बाद उसे बाघा बॉर्डर के रास्ते भारत भेजा गया. बासोपट्टी में कासिम के आगमन पर ग्रामीणों में खुशी है. उसका मानसिक संतुलन खराब होने की बात भी ग्रामीण कह रहे हैं.
मां को नहीं देखने का गम
कासिम को अपने मां को नहीं देखने का गम सता रहा है. वो बताते हैं कि वह अपनी मां अमीना खातून को नहीं देख सका. उनका इंतकाल करीब डेढ़ वर्ष पूर्व हो गया है. कासिम घर पहुंचते ही सबसे पहले अपने मां के बारे में पूछताछ करना शुरू किया. उसके पिता ने कासिम को अपने गले से लगा लिया.
मालूम हों कि कासिम पाकिस्तान के लखपत सराय जेल से करीब 25 वर्ष बाद अपने घर को लौटा है. कासिम चार भाई एवं तीन बहन है. वतन लौटने की खबर सुनते ही सभी भाई-बहन उसके आने के इंतजार में थे. कासीम के पिता ने अपने बेटे की घर वापस लौटने पर कई मन्नतें मांगी थी. अपने बेटे की इंतजार में पिता का हाल रो-रो कर बेहाल था.
ऐसे पहुंचा पाकिस्तान?
कासिम के परिजनों का कहना है कि वो पाकिस्तान सीमा से सटे किसी शहर में गया होगा और पाकिस्तान की सीमा में चला गया होगा, जहां उसे संदेह के आधार पर पाकिस्तान पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया होगा.कासिम ने बताया कि पाकिस्तान के जेल में खाना-पीना अच्छा नहीं मिल रहा था. जेल में मजदूरी कराने के लिए मारपीट भी की जाती थी. उसके बाद कासिम कुछ भी बताने में असमर्थ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें