Advertisement
निरक्षर बन वोट करेंगे तो होगी प्राथमिकी : डीएम
फोटोयुक्त मतदाता सूची का 18 को होगा प्रकाशन मधुबनी : आगामी स्थानीय प्राधिकार के विधान परिषद चुनाव में साक्षर जनप्रतिनिधि अगर निरक्षर बनकर सहायक की सहायता लेकर मतदान प्रक्रिया में हिस्सा लेंगे तो उन पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. ये बातें जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी गिरिवर दयाल सिंह ने प्रेस वार्ता में सोमवार […]
फोटोयुक्त मतदाता सूची का 18 को होगा प्रकाशन
मधुबनी : आगामी स्थानीय प्राधिकार के विधान परिषद चुनाव में साक्षर जनप्रतिनिधि अगर निरक्षर बनकर सहायक की सहायता लेकर मतदान प्रक्रिया में हिस्सा लेंगे तो उन पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. ये बातें जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी गिरिवर दयाल सिंह ने प्रेस वार्ता में सोमवार को कहीं.
उन्होंने कहा कि विधान परिषद चुनाव के लिए गत 11 जून से नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है. 18 जून को तीन बजे तक नामांकन प्रक्रिया चलेगी. 19 जून को नामांकन पत्र की समीक्षा की जायेगी. डीएम ने कहा कि इस बार निकाय चुनाव में सभी मतदाता का फोटो युक्त मतदाता सूची तैयार करायी गयी है.
रहिका प्रखंड को छोड़कर शेष अन्य सभी प्रखंड मुख्यालय के प्रखंड विकास पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में मतदान केंद्र बनाया जायेगा. रहिका प्रखंड का मतदान केंद्र वाटसन उच्च विद्यालय के हाल में बनाया गया है. डीएम ने कहा कि मतदाता सूची में अगर किसी मतदाता के नाम गलत छप गया है तो वह अपने प्रखंड कार्यालय में जाकर नाम शुद्धीकरण के लिए प्रपत्र भरकर बीडीओ को 16 जून तक दे दें. निकाय चुनाव में जनप्रतिनिधि मतदाताओं को मतदान केंद्र तक पहुंचने की अधिकतम दूरी 16 किलोमीटर ही होगी.
डीएम ने कहा कि वर्तमान मतदाता सूची में 6115 वोटर हैं दावा आपत्ति में अब तक 417 मतदाता के मतदाता सूची में नाम प्रविष्टि के लिए आवेदन आये हैं. इसके अलावे एक सांसद, 10 विधायक एवं चार एमएलसी का नाम मतदाता सूची में प्रविष्टि होगा. प्रेसवार्ता में उपनिर्वाचन पदाधिकारी विनोद कुमार, सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी जयशंकर कुमार उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement