Advertisement
रिमझिम बारिश ने दी राहत
मधुबनी : आखिर वो घड़ी आ ही गयी, जिसका शहर वासियों को बेतहाशा इंतजार था. बुधवार को रात बारिश के फुहारों ने मौसम को सुहाना बना दिया. गुरुवार को अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रहा. दिन भर आसमान में बादल छाये रहे और पूरबा हवा का झोंका चलता रहा. मंगलवार शाम से ही जारी ठंडी […]
मधुबनी : आखिर वो घड़ी आ ही गयी, जिसका शहर वासियों को बेतहाशा इंतजार था. बुधवार को रात बारिश के फुहारों ने मौसम को सुहाना बना दिया. गुरुवार को अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रहा. दिन भर आसमान में बादल छाये रहे और पूरबा हवा का झोंका चलता रहा.
मंगलवार शाम से ही जारी ठंडी हवा के झोंका ने आखिर बुधवार की रात करीब 11 बजे बारिश की बूंदों की सौगात जिलेवासी को दी. रात में लोगों ने चैन की नींद ली. गरमी का एहसास ही खत्म हो गया. सुबह में तो लोगों को ठंड का भी अनुभव हुआ.
किसान खेत की तरफ दौड़े
सुबह होते ही किसान खेत की ओर दौड़ पड़े. किसानों के चेहरों पर खुशी स्पष्ट दिख रही थी, अन्य दिनों की अपेक्षा आज सड़कों पर आवाजाही ज्यादा दिखी. दिन भर बादलों ने सूरज को घेरे रखा. बच्चे खुश नजर आ रहे थे. बारिश के कारण कई इलाकों में सड़कों पर हल्की हल्की पानी भी जमा हो गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement