27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतदाता सूची में न रहें गलतियां

झंझारपुर : भारत निर्वाचन आयोग नयी दिल्ली की चार सदस्यीय टीम निर्वाचन संबंधी कार्यो को लेकर अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ एवं अनुमंडल के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. टीम के सदस्यों ने बताया कि मतदाता सूची में नाम शामिल करने के लिए होने वाले भौतिक सत्यापन को देखने एवं जानने के लिए वे गुरुवार […]

झंझारपुर : भारत निर्वाचन आयोग नयी दिल्ली की चार सदस्यीय टीम निर्वाचन संबंधी कार्यो को लेकर अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ एवं अनुमंडल के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की.
टीम के सदस्यों ने बताया कि मतदाता सूची में नाम शामिल करने के लिए होने वाले भौतिक सत्यापन को देखने एवं जानने के लिए वे गुरुवार को झंझारपुर पहुंचे हैं. टीम में शामिल निर्वाचन आयोग के सचिव सहित अन्य अधिकारी अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ जगदीश कुमार, सीओ, बीडीओ एवं बीएलओ के साथ के रॉल रीविजन को लेकर समीक्षात्मक बैठक की. टीम में सचिव वीरेंद्र कुमार, पत्तन गुजरात के डीइओ एनडी परमार एवं दिल्ली सर्कल के निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार, सेक्शन अधिकारी शीश राम शामिल थे.
समीक्षा के दौरान कुछ आवेदनों पर हस्ताक्षर नहीं होने पर प्रश्न उठाते हुए टीम के सदस्यों ने आयोग के निर्देशानुसार शत प्रतिशत शुद्धता के साथ वोटर लिस्ट बनाने का कड़ा निर्देश दिया. सचिव ने कहा कि नये वोटरों के उम्र का प्रामाणिक दस्तावेज होना चाहिए. समीक्षात्मक बैठक में एसडीओ जगदीश कुमार, अवर निर्वाचक पदाधिकारी विशाल ठाकुर व झंझारपुर सीओ हेमंत कुमार दास मौजूद थे.
भौतिक सत्यापन के बाद ही फॉर्म भेजे बीएलओ
मधवापुर. बीडीओ अमरेश कुमार ने प्रखंड स्तरीय बीएलओ की अपनी प्रथम बैठक में ही चेतावनी दी कि बिना भौतिक सत्यापन किये मतदाता सूची में नाम जोड़ने का फॉर्म आगे नहीं भेजे.
श्री कुमार ने कहा कि अपने जांच के क्रम में एक सौ से अधिक ऐसे नाम जोड़ने वाले फॉर्म पाये गये हैं जो निर्धारित उम्र अठारह से कम के हैं. कई बीएलओ ने यह कहे जाने पर कि माता, पिता या अन्य परिजनों द्वारा दी गयी शपथ के अनुसार प्रपत्र स्वीकार किये जाते है, अन्यथा फिल्ड में काम करने में कठिनाई होती है. इस पर उन्होंने कहा कि बिना उम्र प्रमाण पत्र के कोई फॉर्म स्वीकार न करें. उन्होंने भविष्य में इस गलती को दोहराने से बीएलओ को परहेज रखने की नसीहत दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें