बेनीपट्टी (मधुबनी) : थाना क्षेत्र के शनिवार को दामोदरपुर गांव में तालाब में स्नान करने गये दो बच्चों की डूबने से मौत हो गयी. दोनों की पहचान गांव के बैद्यनाथ मल्लिक के पुत्र मुकेश मल्लिक (13) व शंकर मल्लिक के पुत्र मनोज (12) के रूप में हुई है. घटना की खबर मिलते ही पूरा गांव तालाब पर उमड़ पड़ा. बाद में ग्रामीणों की सहयोग से दोनों का शव तालाब से बाहर निकाला गया.
जानकारी के अनुसार, मुकेश व मनोज अपने साथियों के साथ गांव के दिग्घी तालाब में स्नान करने गये थे. जब दोनों पहुंचे, तो पहले से ही अन्य साथी तालाब में स्नान कर रहे थे.
स्न्नान के दौरान बच्चों में तैरने की होड़ लग गयी. इसी क्रम में मुकेश व मनोज तालाब के गहरायी वाले भाग तक जा पहुंचे, जहां दोनों डूब गये. इसकी खबर गांव में पहुंचते ही मृतक के परिजनों व सहित ग्रामीणों की भीड़ तालाब के किनारे जमा हो गयी. दोनों का शव तालाब से बाहर निकाला गया. परिजन उन्हें जिंदा समझकर इलाज के लिए पीएचसी बेनीपट्टी ले आये.
हालांकि, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. पीएचसी में दोनों के मृत होने की पुष्टि के बाद शव को दाह संस्कार के लिए गांव ले जाया गया.
इधर, मृतक मुकेश की मां लीला देवी व मनोज की मां सुमित्र देवी की चीत्कार से पीएचसी परिसर दहल उठा.
ममता की आंचल अपनी गोद सुनी देखकर दहाड़े मारकर बेहोश हो जा रही थी. लीला व सुमित्र जमीन पर सिर पटक-पटक कर रो रही थीं. रोने व बेहोश होने के अलावे दोनों कुछ बोल पाने की स्थिति में नहीं थीं.