13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक पलटने से एक की मौत, दर्जनभर घायल

बाबूबरही-भटगामा पीडब्ल्यूडी मुख्य पथ पर घटी घटना बाबूबरही : प्रखंड की बाबूबरही-भटगामा पीडब्ल्यूडी मुख्य पथ पर भटगामा से पूरब बुधवार की देर रात एक टाटा 407 ट्रक के पलट जाने से उसमें दबकर एक व्यक्ति की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. वहीं, एक दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. […]

बाबूबरही-भटगामा पीडब्ल्यूडी मुख्य पथ पर घटी घटना
बाबूबरही : प्रखंड की बाबूबरही-भटगामा पीडब्ल्यूडी मुख्य पथ पर भटगामा से पूरब बुधवार की देर रात एक टाटा 407 ट्रक के पलट जाने से उसमें दबकर एक व्यक्ति की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. वहीं, एक दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. ये सभी मजदूर बतातेजाते है.
घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से बाबूबरही पीएचसी लाया गया,जहां बेहतर इलाज के लिये पांच घायलों को सदर अस्पताल भेज दिया गया. जानकारी के मुताबिक ट्रक फुलपरास थाना के खोपा गांव से राजनगर के सतघारा गांव बरात के लिये पकवान ले जा रहीं थी.
पिपराघाट में पंजाब मजदूरी करने जाने के लिये एक दल राजनगर स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने के लिये उस ट्रक के पीछे ट्रॉली में बैठ गया. दो किमी आगे जाने पर ट्रक के चालक ने संतुलन खो दिया. ट्रक सामने शीशम के पेड़ से टकरा कर 25 फीट नीचे पलट कर खड़ा हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही बाबूबरही थानाध्यक्ष आइडी दास सदल बल घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. शव कि पहचान थाना क्षेत्र के छौरही गांव निवासी राम उद्गार पासवान 40 के रूप में की गयी है.
घायलों में बाबूबरही थाना के मुरहद्दी टोला निवासी धनवीर पासवान 30 श्याम राउत 35 योगी पासवान 40 राम दुलार राउत 40 संजय पासवान 35, राम प्रकाश राउत 47, मैनाडीह गांव के मनोज कुमार 35, बिहारी राउत 55, सकल देव पासवान 40,हरि पासवान 45, फिरन पासवान 55, शिवलाल पासवान 50 शामिल है. मृतक के छोटे भाई राम कुमार पासवान के बयान पर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें