प्रखंड व अंचल कार्यालय में काम करने से कतरा रहे कर्मी
भवन के क्षतिग्रस्त रहने से कभी भी हो सकता हादसा
फुलपरास : अनुमंडल का प्रखंड कार्यालय भूकंप से क्षतिग्रस्त हो गया है. पहले से क्षतिग्रस्त भवन में लगातार आये भूकंप के झटकों ने दरारों बढ़ा दिया है. इससे यहां काम करने वाले सभी कर्मी कार्य करने से कतराने लगे हैं. प्रखंड व अंचल कर्मियों का कहना है कि यह भवन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है, कभी भी यह गिर सकता है और कोई हादसा हो सकता है. प्रखंड कर्मियों को कार्यालय में आते ही भवन गिरने का डर बना रहता है. इस कारण कार्यालय में कार्य का भी निबटारा नहीं हो रहा है.
प्रखंड कार्यालय के क्षतिग्रस्त भवन को निर्माण कराने को लेकर पूर्व में प्रखंड प्रमुख शिव कुमारी देवी ने प्रखंड पंचायत समिति के बैठक में प्रस्ताव पारित कर पूर्व ग्रामीण विकास मंत्री नीतीश मिश्र को दिया, लेकिन दो वर्ष बीतने के बाद भी विभाग की ओर से कार्य नहीं किया गया. प्रखंड कार्यालय पूर्व से भी पूर्ण क्षतिग्रस्त रहने को लेकर पूर्व के बीडीओ ने कार्यालय के भवन और कर्मी आवास निर्माण को लेकर अनुमंडल कार्यालय के माध्यम से जिला पदाधिकारी को प्रतिवेदन भी भेजा गया. वर्तमान में किसी भी कर्मियों को रहने के लिए आवास नहीं है.
अंचल के प्रधान सहायक सोनेलाल महतो और प्रखंड सहायक भरत कुमार झा ने बताया कि कार्यालय का भवन पूर्ण रूपेण जजर्र हो गया है. कभी भी यह भवन गिर सकता है. इस प्रखंड में कर्मियों और बीडीओ को आवासीय भवन पूर्ण रूप से ध्वस्त हो गया है. कार्यालय का भवन भूकंप में कई जगहों पर दरार होने से क्षतिग्रस्त हो गया है.
क्या कहते हैं अधिकारी
बीडीओ राजकुमार चौधरी ने बताया कि कार्यालय भवन में दरार होने एवं भवन क्षतिग्रस्त होने का प्रतिवेदन जिला पदाधिकारी को भेजा गया है.