बसबरिया के समीप हादसे में युवक की मौत पर भड़के ग्रामीण
साहरघाट (मधुबनी) : थाना के बसबरिया चौक के समीप बुधवार की रात साढ़े आठ बजे एक ट्रक ने बाइक सवार को कुचल दिया. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. बाइक सवार सीतामढ़ी के सुरसंड निवासी अजरुन मंडल (25) था. घटना को लेकर थाना के उतरा गांव के सैकड़ों आक्रोशित लोगों ने रात में ही एसएच-75 को बसबरिया चौक पर जाम कर दिया.
सूचना पर पहुंची साहरघाट थाना पुलिस पर ग्रामीणों ने लाठी-डंडे से हमला बोल दिया. इसमें थानाध्यक्ष अरुण कुमार समेत पांच पुलिसकर्मी जख्मी हो गये. उनका इलाज साहरघाट के एक निजी अस्पताल में चल रहा है. वहीं कई पुलिस कर्मियों को चोटें आने की सूचना है. रात करीब दो बजे प्रशासन के काफी प्रयास के बाद मृत युवक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.
बताया जाता है कि सीतामढ़ी के सुरसंड निवासी दुर्गेश मंडल एक शादी समारोह में भाग लेने बाइक से पुत्र अजरुन के साथ उतरा गांव आ रहे थे. जब वह बसबरिया चौक के समीप पहुंचे, तो बाइक का अगला चक्का किसी रोड़े से टकरा गया. इससे अजरुन उझल कर सड़क पर जा गिरा. तभी विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने उसे कुचल दिया. इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. जबकि बाइक पर सवार अन्य लोगों को सिर्फ चोटें आयी.
रात में ही कर दिया सड़क जाम
मृतक के पिता दुर्गेश मंडल ने हादसे की सूचना उतरा गांव के अपने रिश्तेदारों को दी. घटना की सूचना मिलते ही उतरा गांव से करीब तीन सौ लोग घटनास्थल पर पहुंच गये और एसएच-75 को जाम कर दिया. ग्रामीण घटना को लेकर काफी आक्रोशित थे.
पुलिस को देखते ही भड़के ग्रामीण
हादसे की खबर मिलने पर साहरघाट थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस को देखते ही ग्रामीण भड़क गये. थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने जब समझाने की कोशिश की, तो लोगों ने पुलिस दल पर लाठी-डंडे से हमला बोल दिया. इस दौरान थानाध्यक्ष समेत अन्य पुलिस कर्मियों की पिटाई कर दी.
इसमें थानाध्यक्ष अरुण कुमार, एसआइ मनसिद्ध टोपनो, जवान लाल बहादुर राम समेत पांच पुलिस कर्मी घायल हो गये. सभी घायल पुलिस कर्मियों को इलाज के लिए साहरघाट स्थित एक निजी नर्सिग होम में लाया गया.
मौके से भागी पुलिस
सड़क जाम कर रहे लोगों का तेवर देख पुलिस कर्मी मौके से भाग निकले. यहां से भाग कर पुलिस कोसी पुल के समीप जाकर रुकी. लेकिन आक्रोशित ग्रामीणों ने यहां पहुंच कर भी हंगामा किया. पुलिस दल ने इस पर कोई विरोध नहीं किया. बाद में इसकी सूचना पुलिस के वरीय अधिकारियों को दी गयी.
दुर्घटना के बाद प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. वहीं सड़क जाम के दौरान उपद्रव मचाने वालों को चिह्न्ति कर कार्रवाई की जायेगी. सड़क जाम करना गलत है.
राजेश कुमार, एसपी
दुर्घटना के बाद प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. वहीं सड़क जाम के दौरान उपद्रव मचाने वालों को चिह्न्ति कर कार्रवाई की जायेगी. सड़क जाम करना गलत है.
राजेश कुमार, एसपी