Advertisement
गंठबंधन नहीं ठगबंधन है: सांसद
जयनगर : स्थानीय शहर के आर्य कुमार पुस्तकालय परिसर में भाजपा नगर अध्यक्ष सूर्यनाथ महासेठ की अध्यक्षता में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन को संबोधित करते हुए झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र के भाजपा सांसद वीरेंद्र कुमार चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार व लालू प्रसाद का गंठबंधन नहीं ठगबंधन है. जो एकबार फिर बिहार […]
जयनगर : स्थानीय शहर के आर्य कुमार पुस्तकालय परिसर में भाजपा नगर अध्यक्ष सूर्यनाथ महासेठ की अध्यक्षता में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन को संबोधित करते हुए झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र के भाजपा सांसद वीरेंद्र कुमार चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार व लालू प्रसाद का गंठबंधन नहीं ठगबंधन है.
जो एकबार फिर बिहार में जंगलराज की वापसी करना चाहती है. जिसे राज्य की जनता हर हाल में विफल कर देगी. सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक वर्ष के शासनकाल में गरीबों के हित में ऐतिहासिक काम किया है.
उन्होंने प्रधानमंत्री के द्वारा गरीबों के हित में चलाये गये सभी महत्वाकांक्षी योजनाओं के बारे में लोगों को विस्तार से बताकर गरीबों को उसका लाभ दिलाने के लिए कार्यकतार्ओं से व्यापक स्तर पर जनसंपर्क अभियान चलाने का आह्वान किया. सांसद ने जयनगर शहर का समुचित विकास के प्रयास करने का आश्वासन देते हुए कहा कि राजनगर को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए चार करोड़ 50 लाख का प्रस्ताव भेजने की बात बताते हुए कहा कि एनएच 104 एवं 105 के सुदृढ़ीकरण करने के लिए भी विभागीय पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है.
सम्मेलन को रामप्रसाद राउत, रालोसपा के प्रधान महासचिव मो. रजाउददीन, सांसद प्रतिनिधि पुरुषोतम गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष शंभूनाथ ठाकुर, महेंद्र पासवान, विजय अग्रवाल, रोहित नारायण यादव, राजेश कुमार दीपक, वकील पूर्वे, अनिल साह, समेत अन्य भाजपा नेता ने संबोधित किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement