21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

42 भट्ठा मालिकों पर प्राथमिकी

अवैध ईंट-भट्ठा के संचालन के खिलाफ खनन विभाग ने शुरू की कार्रवाई मधुबनी : ईंट भट्ठा के संचालन के लिए आवश्यक प्रमाण पत्र नहीं लिए जाने के मामलों को खनन विभाग ने गंभीरता से लिया है. विभाग ने ऐसे करीब 43 ईंट भट्ठा मालिक पर प्राथमिकी दर्ज कर दी है. जिन्होंने न तो सिया का […]

अवैध ईंट-भट्ठा के संचालन के खिलाफ खनन विभाग ने शुरू की कार्रवाई
मधुबनी : ईंट भट्ठा के संचालन के लिए आवश्यक प्रमाण पत्र नहीं लिए जाने के मामलों को खनन विभाग ने गंभीरता से लिया है. विभाग ने ऐसे करीब 43 ईंट भट्ठा मालिक पर प्राथमिकी दर्ज कर दी है. जिन्होंने न तो सिया का प्रमाण पत्र लिया है और न ही ईंट भट्ठा संचालन के लिए सरकार को टैक्स जमा किया है. अब विभाग ने इनके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है.
विगत छह माह से कर रहे प्रतीक्षा
ईंट भट्ठा संचालन के लिए सिया (बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण) के प्रमाण पत्र लेने की अनिवार्यता उच्च न्यायालय ने विगत वर्ष 2014 के अक्तूबर नवंबर माह में ही कर दी थी.
इसके तहत जिला प्रशासन व खनन विभाग ने जिले के सभी ईंट भट्ठा मालिकों को ईंट भट्ठा संचालन से पूर्व सिया का प्रमाण पत्र एवं खनन कर जमा करने का निर्देश दिया. इस निर्देश व कार्रवाई के बाद भट्ठा मालिकों ने कई बार प्रदर्शन व हंगामा भी किया.
बाद में कुछ भट्ठा मालिकों पर तत्कालीन सहायक खनन पदाधिकारी बाल बोध नारायण विमल ने प्राथमिकी दर्ज करवा दी थी.
विभाग के रुख को देखते हुए भट्ठा मालिकों ने सिया का प्रमाण पत्र लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी, लेकिन छह माह बीत जाने के बाद भी अब तक कई भट्ठा मालिक सिया का अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं ले सके हैं.
अवैध भट्ठा संचालन जारी
विभाग व प्रशासन के निर्देश के बाद भी अवैध रूप से ईंट भट्ठा का संचालन जारी है. जिले के प्राय: सभी भागों में अवैध रूप से भट्ठा का संचालन व ईंट पथाई का काम किया जा रहा है.
सूत्रों का कहना है कि करीब 200 ईंट भट्ठा मालिकों ने ही सिया का अनापत्ति प्रमाण पत्र लिया है. शेष भट्ठा मालिक अब तक प्रमाण पत्र नहीं ले सके हैं. ऐसी स्थिति में जिन भट्ठा मालिकों ने सिया का प्रमाण पत्र लिया है उनमें भी आक्रोश बढ़ता जा रहा है.
क्या कहते हैं अधिकारी
सहायक खनन पदाधिकारी सिया शरण ने बताया है कि अवैध रूप से भट्ठा संचालित कर रहे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
इन पर हुई प्राथमिकी
अवैध रूप से भट्ठा संचालित कर रहे करीब 42 इंट भट्ठा मालिकों पर विभाग ने प्राथमिकी दर्ज करा दी है.इसमें राम कुमार यादव, भवानी ईंट उद्योग, मेधा ईंट उद्योग, सागर ईंट उद्योग, सोनी ईंट उद्योग, साईं ईंट उद्योग, गणोश ईंट उद्योग, संजय कुमार सिंह, त्रिदेव ईंट उद्योग, मनीष ईंट उद्योग, सागर ईंट उद्योग, गिरिजा ईंट उद्योग, शिवाजी ईंट उद्योग, सीएम ईंट उद्योग, विक्की ईंट उद्योग, आदित्य ईंट उद्योग, एफएसएस ईंट उद्योग, बजरंग ईंट उद्योग, सोना ईंट उद्योग, मां ईंट उद्योग, जय मां दुर्गा ईंट उद्योग, एआर ईंट उद्योग, पूजा ईंट उद्योग, तारा ईंट उद्योग,
महामाया ईंट उद्योग, मां तारा ईंट उद्योग, कृष्णा ईंट उद्योग, एमकेजी ईंट उद्योग, रॉयल ईंट उद्योग, जयश्री ईंट उद्योग,एमकेपी ईंट उद्योग, सिंह ईंट उद्योग, लक्ष्मी ईंट उद्योग, मां काली ईंट उद्योग, पंकज ईंट उद्योग, ओमी ईंट उद्योग, जय माता दी ईंट उद्योग, सोना ईंट उद्योग, जय बाबा ईंट उद्योग, जानकी ईंट उद्योग, भारती ईंट उद्योग, शिव शक्ति ईंट उद्योग शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें