13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिकअप ने बालक को कुचला

आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम घोघरडीहा : थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत के किसनीपट्टी गांव से गुजरने वाले पश्चिमी कोसी तटबंध पर मंगलवार की सुबह तेज गति से जा रहे अज्ञात पिकअप ने एक सात वर्षीय बालक को रौंद दिया. इससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. वहीं, हादसे के बाद वाहन चालक […]

आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
घोघरडीहा : थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत के किसनीपट्टी गांव से गुजरने वाले पश्चिमी कोसी तटबंध पर मंगलवार की सुबह तेज गति से जा रहे अज्ञात पिकअप ने एक सात वर्षीय बालक को रौंद दिया. इससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. वहीं, हादसे के बाद वाहन चालक पिकअप वाहन लेकर भागने मे सफल रहा.
मौत के बाद गुस्साये लोगों ने घंटों सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. सूचना पाते ही थानाध्यक्ष नीरज कुमार एवं दंडाधिकारी बीएन सिंह घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों को समझा बुझाकर स्थिति को काबू में लेते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया. घटना के बाबत बताया जाता है कि नगर पंचायत वार्ड सात निवासी रंजीत कुमार का सात वर्षीय पुत्र कन्हैया शौच करने के बाद सड़क से दूर किनारे होकर जा रहा था कि.
इसी बीच तेज गति से फुलपरास की ओर से गुजर मधेपुर की ओर जा रहा पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर कन्हैया को कुचलते हुए वाहन समेत भाग निकला. मृत बालक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. वहीं ग्रामीण सहित आस पास गांव के लोगों में मातमी पसर गया है.
दुर्घटना में आधा दर्जन यात्री जख्मी
झंझारपुर : भैरवस्थान थाना क्षेत्र के लोहना लक्ष्मीपुर पैटघाट के समीप बोलेरो ने टेंपू में जबदस्त ठोकर मार दी. जिसमें सात यात्री सहित चालक घायल हो गया. घायलों में सत्यम कुमार, महरानी देवी, गंगा देवी, नीरा देवी, शिवानी कुमारी, तनवी, विद्यानंद झा व चालक जयराम झा शामिल है. सभी घायलों का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है.
दुर्घटना में महिला घायल
झंझारपुर. सड़क दुर्घटना में उज्जान गांव की महिला शारदा देवी घायल हो गयी. जिसे अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से उसे डीएमसीएच रेफर कर दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें