Advertisement
जमीन बेचने पर मजबूर लोग
शिवपुरी डाकाकांड का अब तक नहीं हो सका खुलासा झंझारपुर : झंझारपुर आरएस ओपी के शिवपुरी मोहल्ला में सेवानिवृत्त शिक्षक चंद्र शेखर चौधरी के यहां हुई डकैती व उनकी पत्नी की हत्या कांड मामले में अब तक पुलिस के हाथ खाली हैं. यह कोई नयी बात नहीं है. शिवपुरी मोहल्ले में अब तक अपराधियों ने […]
शिवपुरी डाकाकांड का अब तक नहीं हो सका खुलासा
झंझारपुर : झंझारपुर आरएस ओपी के शिवपुरी मोहल्ला में सेवानिवृत्त शिक्षक चंद्र शेखर चौधरी के यहां हुई डकैती व उनकी पत्नी की हत्या कांड मामले में अब तक पुलिस के हाथ खाली हैं.
यह कोई नयी बात नहीं है. शिवपुरी मोहल्ले में अब तक अपराधियों ने कई घटना को अंजाम दिया है. पर हर बार पुलिस मामले के उद्भेदन करने में विफल रही है. अपराध व अपराधियों के लिए शिवपुरी मोहल्ला काफी सेफ जोन बन गया है.
पिछले चार वर्षों में आरएस ओपी से महज आधा किलोमीटर की दूरी पर अवस्थित बीआइपी इलाका माना जा रहा शिवपुरी में डकैती की यह चौथी घटना है. पर पुलिस प्रशासन द्वारा तत्काल जनाक्रोश के भय से कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने की बात कह लोगों को शांत कर दिया जाता रहा है.
हालांकि डीएसपी आलोक रंजन ने दावा किया है कि शिवपुरी मोहल्ले में डकैती में शामिल लोगों को चिह्न्ति कर लिया गया है. इस संदर्भ में एसआइटी टीम द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है. पर सफलता अभी तक हाथ नहीं लग पायी है. पर पुलिस टीम का दावा है कि बहुत जल्द सभी अपराधी गिरफ्तार कर जेल के सलाखों में पहुंचाएगी.
2011 के दिसंबर महीना में शिवपुरी में रहने वाले सेवानिवृत्त जूनियर इंजीनियर राजेंद्र झा व शिक्षक भरत चौधरी के यहां भीषण डाका डाला गया था. जिसमें अपराधियों ने लाखों की परिसंपत्ति लूटने के अलावा कनीय अभियंता श्री झा को गोली मार दी थी. हालांकि इसमें श्री झा की जिंदगी बच गयी थी.
इस घटना के दो महीना भी नहीं हुए थे कि फरवरी 2012 में इसी मोहल्ला में रह रहे डॉन बास्को कॉन्वेंट स्कूल के निदेशक मनोज कुमार उर्फ मुकुंद जी के घर पर अपराधियों ने डाका डाला. यहां भी अपराधियों ने गृहस्वामी पर कुल्हाड़ी से प्राणघातक हमला किया और करीब दो लाख की संपत्ति लूट लिया. फिर 2014 के जनवरी माह के अंत में अपराधियों ने एक ही रात मधेपुर की सीडीपीओ सुलेखा कुमारी व नगर पंचायत कार्यालय के प्रधान सहायक जयंत झा के यहां अपराधियों ने डाका डाल लाखों की संपत्ति लूट लिया . पर एक भी घटना का उद्भेदन करने में पुलिस कोई विशेष सफलता हासिल नहीं कर पायी है.
इसके बाद अब सेवानिवृत्त शिक्षक श्री चौधरी के यहां घटी डकैती व हत्या की घटना ने लोगों में व्याप्त दहशत को बढा दिया है. लोगों का आक्रोश चरम पर है और जान माल की सुरक्षा को लेकर काफी चिंतित भी दिख रहे है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement