13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रबी में बारिश से फसल चौपट तो गरमा में सिंचाई की चिंता

मधुबनी : एक ओर जहां किसान रबी की फसल में आंधी बारिश व ओलावृष्टि से हुई क्षति का रोना रो रहे हैं. वहीं, गरमा व खरीफ में फसलों की सिंचाई की चिंता अभी से ही लोगों के चेहरे पर साफ झलक रही है. कोसी व कमला नहर मे न तो पानी उपलब्ध है और न […]

मधुबनी : एक ओर जहां किसान रबी की फसल में आंधी बारिश व ओलावृष्टि से हुई क्षति का रोना रो रहे हैं. वहीं, गरमा व खरीफ में फसलों की सिंचाई की चिंता अभी से ही लोगों के चेहरे पर साफ झलक रही है. कोसी व कमला नहर मे न तो पानी उपलब्ध है और न ही पानी आने पर उसके बचाव की व्यवस्था ही उपलब्ध है.

इस कारण लोगों की परेशानी दिन व दिन बढ़ती जा रही है. जयनगर के बरही गांव स्थित कमला नहर प्रमंडल के अधीन किंग्स नहर का चैन संख्या-212 पर डटम वाल का निर्माण नहीं होने के कारण लगभग पांच हजार एकड़ भूमि विगत कई वर्षो से सिंचाई से वंचित है. डटम वाल निर्माण के लिए ग्रामीणों ने संबंधित पदाधिकारी से कई बार गुहार लगायी है.

क्या है समस्या

बताते चलें कि डटम वाल के निर्माण नहीं होने पर जयनगर व बासोपट्टी प्रखंड के बरही, खैराटोल, दुल्लीपट्टी, बरपूरवा, सेलीबेली, उछाल, चचराहा एवं नरार गांव के किसानों की खेतों में पानी नहीं पहुंचती है. इससे खेती योग्य जमीन बंजर होती जा रही है. किसान अपने खेतों तक पानी पहुंचाने के लिए चैन संख्या-212 किंग्स नहर पर प्रत्येक साल बांध बांध कर अपने खेत तक पानी पहुंचाने का काम करते आ रहे हैं. इन नदी में यदि डटम वाल बना दिया जाये तो किसानों को खेतों तक सहूलियत से पानी पहुंच जायेगी.

दरअसल, नदी में स्लुइस गेट के समीप करीब दो फीट ऊंचे बांध की तरह चबूतरा (डटम वाल) बनाया जाता है. जहां पानी का लेवल दो फिट हो जाने के बाद गेट से पानी निकलता है और लोगों के खेतों तक पानी पहुंचता है.

विभाग से मांग

जयनगर के जिला पार्षद पुरुषोत्तम झा सतन ने इस दिशा में अविलंब कार्रवाई की मांग करते हुए कहा है कि चैन संख्या-212 पर डटम वाल का निर्माण विभाग की ओर से करा दी जाये तो बासोपट्टी व जयनगर प्रखंड के हजारों एकड़ खेत में सिंचाई सुविधा मुहैया हो सकेगी.

क्या कहते है पदाधिकारी

कमला नहर प्रमंडल के अधीक्षण अभियंता सदानंद चौधरी ने बताया कि इस दिशा में विभाग को आवेदन लिखा गया है. स्वीकृति मिलते ही अविलंब ही डटम वाल का निर्माण कराया जायेगा़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें