18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच मंजिले मकान पर लग रहा टावर

लोगों ने किया विरोध, नप प्रशासन को दिया आवेदन मधुबनी : शहर मुख्यालय के निगम की अनदेखी कराते हुए बहुमंजिली इमारतों की छतों पर टावर लगाये जा रहे हैं. इसको लेकर नगर परिषद (नप) प्रशासन जांच कर टावर कंपनी के विरोध में उचित कार्रवाई किये जाने की दावा कर रही है तो दूसरी ओर नगर […]

लोगों ने किया विरोध, नप प्रशासन को दिया आवेदन
मधुबनी : शहर मुख्यालय के निगम की अनदेखी कराते हुए बहुमंजिली इमारतों की छतों पर टावर लगाये जा रहे हैं. इसको लेकर नगर परिषद (नप) प्रशासन जांच कर टावर कंपनी के विरोध में उचित कार्रवाई किये जाने की दावा कर रही है तो दूसरी ओर नगर क्षेत्र के लोगों की ओर से दिये जा रहे आवेदन की अनदेखी कर रही है.
इससे लोगों में न सिर्फ रोष व्याप्त होता जा रहा है. बल्कि नप प्रशासन के खिलाफ आक्रोश भी बढ़ता जा रहा है.
नप क्षेत्र के अयाची नगर में पांच मंजिली इमारत पर एक निजी कंपनी का टावर लगाया जा रहा है. इसको रोकने के लिए स्थानीय लोगों ने नप प्रशासन से आवेदन दिया है.
स्थानीय हरिमोहन खोसला, अरुण कुमार ठाकुर, धीरेंद्र कुमार सिंह, संजय कुमार, सुधांशु मोहन सिंह, मुन्ना सिंह ने आवेदन दिया है. दिये गये आवेदन में लोगों ने कहा है कि रिहायशी इलाके में बिना नक्शा पास कराये व बिना भूकंप रोधी तकनीक से पांच मंजिला मकान बनाया जा रहा है. जो सुरक्षा के नजरिये से काफी खतरनाक है. उसके बाद पांच मंजिले भवन पर टावर लगाया जा रहा है. लोगों ने कहा है कि यदि जल्द ही टावर निर्माण पर रोक नहीं लगायी गयी तो स्थानीय लोग उग्र प्रदर्शन करेंगे.
खतरनाक है टावर लगाना
शहर में छतों पर टावर लगाने का काम व्यापक तौर पर चल रहा है. लोग महज चंद रुपये के कारण अपने व आस पड़ोस के लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे हैं. मालूम हो कि मधुबनी जिला भूकंप के हाइ सेंसेटिव जोन पांच के तहत आता है. जहां भूकंप के तेज झटके बार-बार आ सकते हैं. विगत दिनों जिस तीव्रता से भूकंप आया था. उससे छतों पर लगने वाला टावर अब आस पास के लोगों को बेचैन कर दिया था.
क्या कहते हैं अधिकारी
कार्यपालक पदाधिकारी जटाशंकर झा ने बताया है कि यदि पांच मंजिली इमारत पर टावर लगाया जा रहा है तो यह निश्चय ही खतरनाक है. इसके निर्माण पर तत्काल रोक लगायी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें