Advertisement
सिलेबस में हो बचाव की जानकारी
मंत्री ने कहा, बचाव व राहत के लिए देशव्यापी जागरुकता की जरूरत शिक्षकों की हड़ताल पर राज्य सरकार जल्द ध्यान दें, बच्चें हो रहे प्रभावित झंझारपुर : देश में भूकंप त्रसदी से बचाव एवं राहत के लिए देशव्यापी जागरूकता अभियान चलाये जाने की जरूरत है. इसके लिए प्रधानमंत्री व विभाग से वार्ता कर मूर्त रूप […]
मंत्री ने कहा, बचाव व राहत के लिए देशव्यापी जागरुकता की जरूरत
शिक्षकों की हड़ताल पर राज्य सरकार जल्द ध्यान दें, बच्चें हो रहे प्रभावित
झंझारपुर : देश में भूकंप त्रसदी से बचाव एवं राहत के लिए देशव्यापी जागरूकता अभियान चलाये जाने की जरूरत है. इसके लिए प्रधानमंत्री व विभाग से वार्ता कर मूर्त रूप दिया जायेगा. बच्चों के स्कूल पाठ्यक्रम में भूकंप से बचाव की जानकारी को दिया जाना चाहिए.
केंद्रीय स्तर एवं राज्य स्तर पर इसे सिलेबस में लागू करवाने का प्रयास करूंगा. ये बातें केंद्रीय मानव संसाधन राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने झंझारपुर के सपहा गांव स्थित ललित मोहन प्रसाद के आवासीय परिसर पर प्रेस को संबोधित करते हुए कहीं.
इस दौरान श्री कुशवाहा ने कहा कि भूकंप आना तो बंद नहीं होगा. कभी कम आयेगा और कभी ज्यादा. हमें अपने आने वाले आबादी को त्रसदी के समय इससे बचाव के लिए जागरूक करना ही होगा. आपदा से होने वाली हानि की क्षतिपूर्ति तो नहीं की जा सकती है, लेकिन राहत उचित लोगों को समय पर मिलें यह हमारी जवाबदेही बनती है. उन्होंने कहा कि नेपाल एवं बिहार के कुछ इलाके में भूकंप के बाद केंद्र एवं राज्य सरकार दोनों हर तरह के सहयोग कर रही है. मुआवजा के साथ राहत वितरण भी संतोषप्रद है.
श्री कुशवाहा इससे पूर्व भूकंप में मरने वाले चनौरागंज के रुद्रानंद झा एवं अलपूरा के विमला देवी व संजू देवी के परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी. दलित नेता फगूनी सदाय ने मंत्री का माला पहनाकर स्वागत किया.
इसके बाद कार्यकर्ताओं से ओलावृष्टि एवं आधी पानी के बाद किसानों के हुए नुकसान की जानकारी ली तथा किसानों को दिये जा रहे मुआवजा के बारे में भी जाना. अरड़ीयासंग्राम के लोगों ने एनएच-57 में गई भूमि का अब तक मुआवजा न मिलने की शिकायत भी की.
एक प्रश्न के जवाब देते हुए श्री कुशवाहा ने कहा कि बिहार में शिक्षकों की हड़ताल से छात्रों को भारी नुकसान हो रहा है. राज्य सरकार को गंभीरता से इस मामले को निबटाना चाहिए. पूरे देश में 93 प्रतिशत पढ़ने वाले छात्र-छात्र सरकारी स्कूल में ही पढ़ते है. ऐसे में इतनी लंबी हड़ताल उनके राइट-टू-एजुकेशन को भी प्रभावित करता है.
मंत्री के साथ रालोसपा के जिलाध्यक्ष वसंत कुशवाहा, प्रधान महासचिव मो रेजाउदीन, युवा प्रदेश अध्यक्ष मनोज यादव, प्रदेश महासचिव अरुण कुशवाहा, प्रदेश सचिव कीर्तन प्रसाद सिंह, फगूनी सदाय, पंकज चौधरी, राजू झा, राज कुमार राजू, रामकुमार सिंह, विजय कुमार, मो रेयाज खान, मधु राय, मिथिलेश झा, मो मिनहाज, मौलाना मोंतजीर, मो ओबेश, अबू मोहम्मद, प्रदीप महतो, धनश्याम झा, जगदीश महतो, कुवंर ठाकुर, रामाशीष महतो, बौआ जी महतो, राम कुमार रमण व रामचंद्र राम मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement