Advertisement
बाजार की रौनक भी हो गयी गायब
हमेशा गुलजार रहने वाले बाजार में ग्राहकों की कमी मधुबनी : धरती में लगातार हो रहे कंपन की बजह से बाजार की रौनक भी गायब हो गयी है. दुकानदार से लेकर ग्राहक तक भयभीत हैं. आम दिनों की अपेक्षा इन दिनों बाजार में लोगों की भीड़ कम देखी जा रही है. जबकि लगन के इस […]
हमेशा गुलजार रहने वाले बाजार में ग्राहकों की कमी
मधुबनी : धरती में लगातार हो रहे कंपन की बजह से बाजार की रौनक भी गायब हो गयी है. दुकानदार से लेकर ग्राहक तक भयभीत हैं. आम दिनों की अपेक्षा इन दिनों बाजार में लोगों की भीड़ कम देखी जा रही है. जबकि लगन के इस मौसम में बाजार ग्राहकों से पटा रहता था
खरीदारों से गुलजार रहने वाला शहर का मार्केट इन दिनों चंद ग्राहकों के सहारे टिका हुआ है. मधुबनी शहर का सबसे व्यस्त किराना बाजार गिलेशन में सोमवार को अन्य दिनों के मुकाबले काफी कम भीड़ थी. हर तरफ भूकंप का खौफ स्पष्ट झलक रहा था. कई दुकानों में दुकानदार व उनके कर्मी ही दिखे, तो कई दुकानों में इक्का दुक्का ग्राहक सामान लेते दिखाई दे रहे थे.
जिले के 44 लाख की आबादी में ज्यादातर गांवों के लोग इसी बाजार में सामान खरीदने आते हैं. बाजार में ज्यादातर वही ग्राहक दिखे जिनके यहां लग्न है या जिन्हें राशन लेना जरूरी है. इन दिनों बाजार में ग्रामीण इलाकों से आने वाले ग्राहकों की संख्या में खासी कमी आयी है. तकरीबन 10 से 15 लाख का बिक्री करने वाला यह बाजार पांच लाख तक की ही बिक्री कर रहा है.
तंग गलियों के इस बाजार में दुकानदार भी भूकंप की आहट पर दुकान से भागने के लिए तैयार रहते हैं. रविवार को दिन मेंआये भूकंप ने मिनटों में बाजार को खाली कर दिया. वहीं, सरकार की ओर से घोषित दो दिन की स्कूल मे छुट्टी की वजह से कई परिवार अपने आस-पास के गांव चले गये हैं.
यही हाल सब्जी मार्केट व फलों की दुकान का भी है. इन दुकानों पर भी ग्राहकों की संख्या में कमी आयी है. पहले की अपेक्षा आधी संख्या में ग्राहक पहुंच रहे हैं. खौफ के साये में फिलहाल बाजार चल रहा है. लोगों का कहना है कि धरती के कंपन से निबट लें तब खरीदारी की जायेगी. जिन्हें अत्यधिक जरूरी है, उन्हें तो बाजार का रुख तो करना ही होता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement