Advertisement
प्लेटफॉर्म तीन पर भागे यात्री
मधुबनी : रेलवे स्टेशन पर 11.50 में इंटर सिटी जो दरभंगा से आने वाली थी. लोग ट्रेन का इंतजार कर रहे थे. भूकंप का एहसास होते ही सभी बिना शेड के 3 नंबर प्लेट फार्म की तरफ भागे. रेल कर्मी भी सुरक्षित जगह की तरफ भागे. उस वक्त स्टेशन पर करीब 500 यात्री थे. लेकिन […]
मधुबनी : रेलवे स्टेशन पर 11.50 में इंटर सिटी जो दरभंगा से आने वाली थी. लोग ट्रेन का इंतजार कर रहे थे. भूकंप का एहसास होते ही सभी बिना शेड के 3 नंबर प्लेट फार्म की तरफ भागे. रेल कर्मी भी सुरक्षित जगह की तरफ भागे. उस वक्त स्टेशन पर करीब 500 यात्री थे. लेकिन किसी के हताहत नहीं होने की सूचना है. इंटरसिटी से रवाना हुए. तो कई वापस अपने घर चले गये. भूकंप के बाद स्टेशन पर यात्रियों की संख्या कम दिखी.
हिलने लगी थीं बसें
मधुबनी : भूकंप की आहट सून चारों तरफ लोग खुद को सुरक्षित स्थान पर जाने लगे. लोगों के चेहरे पर खौफ स्पष्ट दिखाई दे रहा था. मानों मौत को नजदीक से देखा हो. बस स्टैंड पर भूकंप आने पर यात्री बसों से उतर कर इधर उधर भागने लगे कोई सड़क पर तो कई खाली जगहों की तरफ.
हर तरफ लोग अपने परिचितों को भी गाड़ी से उतरने को कह रहे थे. बस स्टैंड पर पान की दुकान चला रहे कृष्ण मोहन झा कहते है कि भूकंप आते ही बस डोलने लगी. लोगों ने भूकंप भूकंप का हल्ला किया. हम भी दुकान से बाहर निकल कर सड़क की तरफ भागे. डर से एक यात्री बेहोश भी हो गयी. बसे आधे घंटे तक नहीं चली. स्थिति सामान्य होने के बाद सभी खड़ी बसें अपने अपने गंतव्य की ओर रवाना हुई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement