Advertisement
मधुबनी व राजनगर में विद्युत सेवा बहाल
पंडौल व रहिका में युद्धस्तर पर चल रहा काम मधुबनी : 21 अप्रैल की रात में आये आंधी तूफान ने बिजली व्यवस्था पर असर डाला. मधुबनी विद्युत प्रमंडल में कई खंभे व तार तथा ट्रांसफॉर्मर गिरने से विद्युत सेवा बाधित हो गयी थी. मधुबनी शहर में मंगलवार की रात से ही बिजली बहाल करने की […]
पंडौल व रहिका में युद्धस्तर पर चल रहा काम
मधुबनी : 21 अप्रैल की रात में आये आंधी तूफान ने बिजली व्यवस्था पर असर डाला. मधुबनी विद्युत प्रमंडल में कई खंभे व तार तथा ट्रांसफॉर्मर गिरने से विद्युत सेवा बाधित हो गयी थी. मधुबनी शहर में मंगलवार की रात से ही बिजली बहाल करने की कवायद की गयी थी. बुधवार को शहर की बिजली बहाल कर दी गयी. वहीं, आधे से ज्यादा जगहों की भी विद्युत सेवा बहाल कर दी गयी है.
टूटे तार जोड़े गये
आंधी तूफान से क्षेत्र के पंडौल, राजनगर, रहिका प्रखंड में तकरीबन 52 विद्युत खंभे गिर व झुक गये थे. विभाग इन्हें दुरुस्त करने में लगी है. पंडौल के सकरी चंदा टोल, डीहटोल, बदरिया, धरारी, गंधवारि में टूटे तारों को पून: जोड़ दिया गया है. वहीं मेघौल व हरिपुर बगवान में गिरे ट्रांसफॉर्मर को चालू कर दिया गया है.
पूर्णत: बहाल में लगेंगे चार दिन
मधुबनी व राजनगर की विद्युत व्यवस्था बहाल कर दी गई है. पंडौल व रहिका में आधा काम हो गया है. भवानीपुर पंचायत में आज विद्युत बहाल होने की उम्मीद की जा रही है. तकरीबन साढ़े तीन किमी तार की क्षति हुई है.
क्या कहते हैं अधिकारी
सहायक विद्युत अभियंता गौरव कुमार बताते हैं कि विभाग के पदाधिकारियों सहित 45 कर्मी विद्युत सेवा पुन: बहाल करने में लगे है. आधे से ज्यादा जगहों की विद्युत बहाल कर दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement