Advertisement
ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
योगापट्टी : हरहा नदी पर कलेया के पास हो रहे मुख्यमंत्री सेतू योजना से हो रहे पुल निर्माण में घटिया समान प्रयोग करने पर शनिवार की शाम ग्रामीणों का गुस्सा फुट पड़ा. गुस्साएं ग्रामीणों ने हंगामा करते हुए प्रदर्शन करने लगे. ग्रामीणों ने पुल निर्माण स्थल से मुंशी व राज मिस्त्री को को खदेड़ दिया. […]
योगापट्टी : हरहा नदी पर कलेया के पास हो रहे मुख्यमंत्री सेतू योजना से हो रहे पुल निर्माण में घटिया समान प्रयोग करने पर शनिवार की शाम ग्रामीणों का गुस्सा फुट पड़ा. गुस्साएं ग्रामीणों ने हंगामा करते हुए प्रदर्शन करने लगे. ग्रामीणों ने पुल निर्माण स्थल से मुंशी व राज मिस्त्री को को खदेड़ दिया.
ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे लौरिया विधायक सह पूर्व मंत्री विनय बिहारी ने आक्रोशित ग्रामीणों को शांत कराने की कोशिश की. मगर ग्रामीण पुल निर्माण अच्छा कराने व घटिया समान प्रयोग करने पर प्राथमिकी दर्ज कराने की मांग पर अड़ गये.
पूर्व मंत्री ने निर्माण कंपनी व घटिया सामग्री प्रयोग करने वालों पर कडी कार्रवाई करने का आश्वासन देकर आक्रोशित ग्रामीणों को शांत कराया. प्रदर्शन कर रहे ग्रामीण शुभनारायण यादव, विजय यादव, बनारस यादव, सुरेश यादव, अमर यादव, श्रवण कुमार, गणोश राम, आदि ने आरोप लगाया कि पुल निर्माण कार्य में घटिया समान का प्रयोग किया जाता है. रात के अंधेरे में लोकल बालू का प्रयोग कर निर्माण कार्य किया जाता है. जबकि यह पुल दियारा इलाके के लिए काफी महत्वपूर्ण पुल है. संवेदक ने कहा कि घटिया समान प्रयोग करने की जानकारी नहीं है. पुल बेहतर निर्माण कराया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement