13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूमाफिया के खिलाफ आंदोलन

जिला मुख्यालय सहित विभिन्न भागों में भू-माफियाओं का आतंक बढ़ता जा रहा है. भू-माफियाओं का गिरोह इस तरह सक्रिय हैं कि लोगों की पुश्तैनी जमीन का फर्जी दस्तावेज, एलपीसी, जमाबंदी रसीद कटा कर उसे अवैध रूप से बेच रहे हैं. जब कभी किसी ने इनका विरोध किया, तो गिरोह में शामिल कुछ महिलाओं द्वारा गलत […]

जिला मुख्यालय सहित विभिन्न भागों में भू-माफियाओं का आतंक बढ़ता जा रहा है. भू-माफियाओं का गिरोह इस तरह सक्रिय हैं कि लोगों की पुश्तैनी जमीन का फर्जी दस्तावेज, एलपीसी, जमाबंदी रसीद कटा कर उसे अवैध रूप से बेच रहे हैं.
जब कभी किसी ने इनका विरोध किया, तो गिरोह में शामिल कुछ महिलाओं द्वारा गलत तरीके से दुष्कर्म व अन्य मामले में प्राथमिकी दर्ज करा दी जाती है. जिला मुख्यालय में ही करीब दर्जनों सरकारी जमीन को भू-माफियाओं के गिरोह ने कब्जे में कर लिया है और प्रशासन मूक दर्शक बना हुआ है. अब इनके खिलाफ लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है. लोग सड़क पर उतर आये हैं.
मधुबनी : जिले में भू-माफिया विभिन्न सरकारी व निजी भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर रहे हैं और उन्हें गलत तरीके से बेच रहे हैं. इसके विरोध में बुधवार को शहर में विशाल जुलूस निकाला गया. नागरिक अधिकार मंच के तत्वावधान निकले इस जुलूस में शहर के सैकड़ों लोगों ने भाग लिया. इस दौरान लोग ने जिला प्रशासन व भू माफिया केखिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.
समाहरणालय के समक्ष हुई सभा
जुलूस विभिन्न चौक-चौराहों होते हुए समाहरणालय के समक्ष पहुंचा. जहां पर सभा का आयोजन किया गया. इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि जिले में भू-माफिया का आतंक दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है. इससे सबसे अधिक शहरवासी व शहर से सटे गांव-कसबों के लोग परेशान हैं. भू माफिया लोगों की पुश्तैनी भूमि व सरकारी भूमि का निबंधन कार्यालय के कर्मचारी व पदाधिकारी की मिलीभगत से फर्जी कागजात बनवा लेते हैं और इस आधार पर उसे बचे देते हैं. यहां भू-माफिया का गिरोह सक्रिय है. जो किसी भी भूमि पर मिल कर कब्जा कर लेते हैं.
फिर उसे बेच कर आपस में राशि का बंटवार कर लेते हैं. आम जनता इन भू माफियाओं के विरोध में कुछ भी नहीं कर पाते. आम जनता अपनी भूमि पर अपने ही अधिकार के लिए कोर्ट कचहरी का चक्कर लगा रहे हैं. इस दौरान लाल बहादुर सिंह, राजू कुमार राज, मानस यादव, वीरेंद्र प्रसाद यादव, प्रो अमरेश श्रीवास्तव, रामचंद्र शर्मा, पंकज झा, अरुण कुमार झा, इंद्र भूषण रमण, रत्नेश श्रीवास्तव वप्रदीप साफी उपस्थित थे.
कई सरकारी जमीन को बेचा
वक्ताओं का कहना था कि भू-माफिया शहर के कई सरकारी तालाबों व अन्य खाली जमीन को दिन प्रतिदिन बेच रहे हैं. जिला प्रशासन सब कुछ जानते हुए भी खामोश है. इससे यह साफ प्रतीत होता है कि भू-माफि या क ो जिला प्रशासन व विभाग का समर्थन मिल रहा है. कहा कि यदि जिला प्रशासन इनके खिलाफ कार्रवाई करे तो इनका मनोबल टूटेगा और आम जनता के खून पसीने व पूर्वजों काभूमि बच सकेगी.
झूठे मुकदमे में फंसा रहे भू माफिया
भू-माफिया का आतंक इस कदर है कि यदि क ोई व्यक्ति इनके खिलाफ आवाज उठाते हैं तो भू माफिया किसी न किसी महादलित महिला से प्राथमिकी दर्ज करा उसे कानूनी रूप से प्रताड़ित करते हैं. ऐसे क ई मामले हैं, जिसमें गलत तरीके से प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
क्या कहते हैं अधिकारी
एसपी राजेश कुमार ने बताया है कि भू माफिया की ओर से फर्जी तरीके से जमीन के खरीद बिक्री पर अंकुश लगाया जायेगा. वहीं, सरकारी जमीन के अतिक्रमण व बिक्री की व्यापक रूप से जांच की जायेगी. दोषी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
सैकड़ों भू-माफिया हैं सक्रिय
जानकारों की माने तो जिले में सैक ड़ों भू-माफिया सक्रिय है. इसमें शहर मुख्यालय में ही करीब पांच सौ से अधिक भू माफिया हैं. जो प्राय: हर दिन जमीन के खरीद बिक्री का काम कर रहे हैं. इन भू-माफिया के बीच कई बार जमीन विवाद को लेकर आपस में झड़प भी हो चुकी है. कई पर प्राथमिकी दर्ज है. कई भूमि को लेकर विवाद उत्पन्न है. इस सबके बाद भी इनका कारोबार फल फूल रहा है.
विवाद में जा चुकी है एक की जान
विवादित भूमि पर कब्जा करने के लिए कई बार क्षेत्र में झड़प भी हो चुकी है. जनवरी में भूमि पर कब्जे को लेकर दो भू-माफिया के बीच गोलीबारी भी हुई थी. इसमें दोनों गुट से एक -एक व्यक्ति जख्मी को गया था. वहीं, पुलिस लाइन वाली भूमि को लेकर भी कई बार हिंसक झड़प हो चुक ी है. इसमें एक व्यक्ति की जान भी जा चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें