मधुबनी : बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के राज्य सचिव धर्मेद्र कुमार, जिलाध्यक्ष राजू यादव एवं प्रधान सचिव पवन कुमार चौधरी ने संयुक्त बयान जारी कर कहा है कि शिक्षा मंत्री के साथ प्रस्तावित वार्ता विफल हो गयी है. शिक्षा मंत्री द्वारा आठ अप्रैल को वार्ता होनी थी लेकिन वार्ता नहीं हो सकी.
उक्त शिक्षक नेता ने कहा कि राज्य सरकार नियोजित शिक्षकों के संवैधानिक अधिकार वेतनमान का हनन करने एवं शिक्षकों को बंधुआ मजदूर जैसे जिंदगी देने के कृत संकल्पित है. उन्होंने सरकार की इस रवैये से सभी शिक्षकों को चट्टानी एकता के साथ विरोध करने का आह्वान किया. महासंघ द्वारा नौ से बिहार के सभी विद्यालयों एवं सरकारी शिक्षण संस्थानों तथा कार्यालयों में अनिश्चितकालीन तालाबंदी की जायेगी.