29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झपटमार गिरोह के टारगेट पर अंधराठाढ़ी

एक साल में दर्जन भर से अधिक घटनाओं को अंजाम दे चुका है गिरोह अंधराठाढ़ी : क्षेत्र डिक्की तोड़ने व छीना-झपटी करने वाले गिरोह के टारगेट पर है. वहीं, पुलिस के लापरवाही के कारण यह डिक्की तोड़ने वालों के लिए सेफ जोन बनता जा रहा है. विगत वर्ष 2014 से चालू माह तक करीब एक […]

एक साल में दर्जन भर से अधिक घटनाओं को अंजाम दे चुका है गिरोह
अंधराठाढ़ी : क्षेत्र डिक्की तोड़ने व छीना-झपटी करने वाले गिरोह के टारगेट पर है. वहीं, पुलिस के लापरवाही के कारण यह डिक्की तोड़ने वालों के लिए सेफ जोन बनता जा रहा है.
विगत वर्ष 2014 से चालू माह तक करीब एक दर्जन से अधिक घटना को यहां इस गिरोह के सदस्य अंजाम दे चुके हैं, लेकिन अब तक पुलिस इन चोरों पर अंकुश लगाने में सफलता हासिल नहीं कर सकी है. लोगों के लिए क्षेत्र में रुपये व महंगे सामान लेकर निकलना चुनौती बनता जा रहा है. स्थिति यह बन गयी है कि यदि कोई किसी काम से बाजार आता है और शाम में वे भलीभांति काम को निबटारा कर वापस घर चले जाते हैं तो वे अपने आप को भाग्यशाली समझता है.
खुजली पाउडर छिड़क लूटा
विगत साल बेलहा गांव के सेवानिवृत्त कोल इंडिया के कर्मी ब्रrादेव सिंह स्थानीय स्टेट बैंक से तकरीबन दो लाख रुपये निकाले थे. राशि को झोला में रखकर बैंक परिसर से निकले. लुटेरा गिरोह के सदस्यों ने उन पर खुजली पाउडर छिड़क कर झोला छीन लिया. वहीं, ठाढ़ी गांव के प्रो वेदानंद झा से गिरोह का सदस्य उनका झोला झपट कर भागा था. उसमें करीब 40 हजार रुपये थे. वे इस राशि को बैंक से निकाल कर प्रखंड कार्यालय आये थे.
गौड़ गांव के पंचायत शिक्षक का भी झोला झपट कर उसी स्टाइल में गिरोह के सदस्य भाग निकले थे. झोला में बैंक से निकाले 40 हजार रुपये थे. सर्रा गांव निवासी दशरथ झा भी इस गिरोह का शिकार बने. लुटेरों ने बैंक से निकाले 50 हजार रुपये लूट लिए. उस समय वे दवा की दुकान से दवा खरीद रहे थे. वहीं लुटेरों ने गिदरगंज गांव के शिक्षक एकरामुल हक का बैंक परिसर में गाड़ी की डिक्की तोड़ कर 20 हजार रुपये लूट लिया था. प्रो सुशील झा के साथ भी ऐसी घटना घटी.
वे स्टेट बंैक से निकाले गये चार लाख रुपये डिक्की में रखकर घर जा रहे थे. धकजरी गांव में खुदरा पेट्रोल बिक्रेता की दुकान पर पेट्रोल खरीदने के लिए रुके थे. मोटरसाइकिल से पीछा कर रहे गिरोह के तीन सदस्यों में डिक्की को तोड़ रुपये का थैला निकाल कर भागने लगे. भागते वक्त प्रो झा के साथ हाथापाई भी हुई. हाथापाई में एक लाख रुपये जमीन पर गिर गये और तीन लाख रुपये लेकर वे लोग भागने में कामयाब रहे.
इसके अलावे दर्जनों वृद्ध महिलाओं से अनेकों वार गिरोह के सदस्य छोटी मोटी रकम लूटते रहे हैं. रूद्रपुर थाना के नवनगर गांव निवासी शिक्षक रामविलास राम की प्रखंड कार्यालय परिसर में खड़ी बाइक की डिक्की को तोड़ कर 45 हजार रुपये निकाल लिया था. स्थानीय लोगों ने खदेड़ कर लुटेरा को पकड़ कर थाना को सौंप दिया था.
पुलिस मौन
डिक्की तोड़ गिरोह के द्वारा लूटपाट करने की घटना बढ़ती जा रही है, लेकिन पुलिस प्रशासन मौन है. पुलिस ने अब तक एक भी मामले में लुटेरों को नहीं पकड़ा है. हालांकि तीन-चार मामले में स्थानीय लोगों ने लुटेरे को जरूर पकड़ा गया है.
क्या कहते हैं अधिकारी
थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया है कि लगातार घटना के बाद भी लोग संभल नहीं रहे हैं. रुपये निकासी और रखने में उन्हें सतर्कता बरतनी चाहिए. उन्होंने यह भी बताया कि घटना के संबंध में बहुत कम लोग पुलिस को सूचना देते हैं. सूचना मिलने पर पुलिस उन्हें पकड़ने के लिए हर संभव प्रयास करती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें