Advertisement
सड़क पर बना टेंपो स्टैंड
शहर में चरमरायी यातायात व्यवस्था मधुबनी : शहर के विभिन्न जगहों पर अवैध रूप से बने मैक्सी व टेंपो स्टैंड ने यातायात व्यवस्था को चरमरा दिया है. इनके कारनामों के कारण शहर की जिंदगी इन दिनों रेंगती दिखाई दे रही है. शहर में जहां देखिये अवैध मैक्सी व टेंपो स्टैंड बना हुआ है. आश्चर्य है […]
शहर में चरमरायी यातायात व्यवस्था
मधुबनी : शहर के विभिन्न जगहों पर अवैध रूप से बने मैक्सी व टेंपो स्टैंड ने यातायात व्यवस्था को चरमरा दिया है. इनके कारनामों के कारण शहर की जिंदगी इन दिनों रेंगती दिखाई दे रही है. शहर में जहां देखिये अवैध मैक्सी व टेंपो स्टैंड बना हुआ है. आश्चर्य है कि प्रशासन का ध्यान इन स्टैंडों की ओर नहीं जा रहा है. प्रशासन की उदासीनता की वजह से राजस्व की हानि अलग हो रही है.
जाम का मुख्य कारण
शहर के माल गोदाम रोड, थाना के पीछे, चभच्च चौक, मिथिला टॉकिज के पास ये वाहन आड़े तिरछे सड़क पर सवारी बिठाने के लिए खड़े दिख जायेंगे. अवैध स्टैंड की वजह से आम जनों का चलना मुश्किल हो गया है. प्रशासन के नाम के नीचे दिन भर सड़क पर गाड़ी खड़ी कर सवारियों का चढ़ाना, उतारने का सिलसिला बदस्तूर जारी रहता है. इस कारण जाम की समस्या भी आम हो गयी है. इस कारण हर पांच मिनट की दूरी तय करने में आधा घंटा समय लग जाता है. आश्चर्य है कि प्रशासन इन अवैध टैक्सी स्टैंड के आगे बौनी नजर आ रही है.
क्या कहते हैं अधिकारी
नप के कार्यपालक पदाधिकारी जटाशंकर झा ने बताया है कि नप प्रशासन इस दिशा में जल्द ही पहल करेगी. वहीं, मुख्य पार्षद खालिद अनवर ने बताया है कि नप अपने खाली जमीन पर स्टैंड बनाने के दिशा में काम कर रही है. इससे राजस्व में भी बढ़ोतरी होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement