मधुबनी/फुलपरास : जिला मुख्यालय सहित विभिन्न क्षेत्रों में मंगलवार को चैती छठ पूजा को लेकर खरना किया गया. व्रतियों ने आस्था व श्रद्धा के साथ खरना पूजा के लिए प्रसाद बनाया व भगवान भास्कर की पूजा अर्चना की. खरना पूजा के अवसर पर श्रद्धालुओं ने भगवान से आशीर्वाद मांगा.
वहीं, पूजा को लेकर तालाबों की साफ-सफाई भी की गयी. व्रतियों ने मंगलवार के दिन मिट्टी के बने नये चूल्हे व नये बरतन में खरना पूजा के लिए प्रसाद बनाया. पूजा को लेकर बाजारों में लोगों की भीड़ रही. शहर के विभिन्न मोहल्ले में चैती छठ को लेकर आस्था श्रद्धा के साथ खरना पूजा की गयी. छठ पूजा को लेकर गंगा सागर तालाब के घाटों की सफाई स्थानीय युवाओं ने की. फुलपरास थाना क्षेत्र के कामत टोला में सैकड़ों परिवारों ने वर्षो से चैती छठ पूजा आस्था व श्रद्धा के साथ मनाया जाता है.
पूजा को लेकर ग्रामीणों द्वारा गांव के पुराने तालाब की साफ सफाई की गयी. छठ पूजा को लेकर क्षेत्र में काफी चहल पहल है. क्षेत्र के बथनाहा, सुरयाही, नरहिया सहित अन्य गांव में भी चैती छठ पूजा किया जाता है. अस्ताचल गामी सूर्य को बुधवार को पहला अघ्र्य दिया जायेगा. जबकि गुरुवार को उदयगामी सूर्य को अघ्र्य दिया जायेगा.