11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पैक्स उपचुनाव में 57 % हुआ मतदान

मधुबनी : कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुक्रवार को पैक्स का उप चुनाव संपन्न हुआ. 60 पैक्स के लिए हुए मतदान में 57 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर प्रत्याशियों के भाग्य को बेलेट बॉक्स में बंद कर दिया. चुनाव को शांति पूर्वक संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम […]

मधुबनी : कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुक्रवार को पैक्स का उप चुनाव संपन्न हुआ. 60 पैक्स के लिए हुए मतदान में 57 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर प्रत्याशियों के भाग्य को बेलेट बॉक्स में बंद कर दिया. चुनाव को शांति पूर्वक संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये थे. चुनाव प्रक्रिया निर्धारित समय सुबह सात से तीन बजे तक जारी रहा. इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों का काफिला बूथों का जायजा लेता रहा.
बनाये गये थे 124 बूथ
पैक्स उप चुनाव में 12 प्रखंड के 60 पैक्सों के लिए कुल 124 बूथ बनाये गये थे. इस पर संबंधित क्षेत्र के मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. पंचायती राज विभाग से मिली जानकारी के अनुसार कुल 57 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाले. अहले सुबह से ही मतदाता अपने अपने निर्धारित बूथों पर मतदान के लिए पहुंचने लगे थे. अधिकांश बूथों पर दोपहर के 12 बजे तक मतदाता वोट डाल चुके थे. जैसे-जैसे समय बढ़ता गया. मतदाताओं की संख्या कम होती गयी. हालांकि सुबह सात से 10 बजे तक बूथों पर मतदाताओं की गंभीर भीड़ रही. मतदाता मतदान के दौरान प्राधिकार द्वारा जारी विभिन्न पहचान पत्र का उपयोग कर मतदान किया.
महिलाओं की उपस्थिति अधिक
पैक्स उप चुनाव में भी अन्य चुनाव की तरह महिला मतदाताओं की संख्या पुरुष मतदाताओं की अपेक्षा अधिक रही. महिला मतदाता सुबह से ही बूथ पर आने लगी थी. घंटों लाइन में खड़ी होकर अपने बारी का इंतजार कर मतदान किया. मतदान के दौरान हर वर्ग के मतदाता ने मताधिकार का प्रयोग किया.
वोटर लिस्ट से नाम गायब
पैक्स उप चुनाव के दौरान कई जगहों पर वोटर लिस्ट से सदस्यों का नाम गायब रहने की शिकायत मिली. इसको लेकर खुटौना में लोगों ने सड़क जाम भी किया. खुटौना के दुर्गीपट्टी में अध्यक्ष पद के उम्मीदवार के साथ-साथ सैकड़ों मतदाता का का नाम सूची से गायब था. इसी प्रकार बाबूबरही के भटचौरा प्रखंड में अध्यक्ष पद के उम्मीदवार के प्रस्तावक के नाम सूची में नहीं था.
मतगणना आज
शुक्रवार को हुए पैक्स उप चुनाव का मतगणना शनिवार को किया जायेगा. प्रशासन स्तर पर मतगणना की तैयारी पूरी कर ली गयी है. जानकारी के अनुसार 60 पैक्स का मतगणना संबंधित प्रखंड के प्रखंड मुख्यालय में होगा. इसके लिए जिला प्रशासन व पंचायती राज विभाग ने मतगणना कर्मियों को निर्देश जारी कर दिया. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना को संपन्न कराने के लिए प्रखंडों में स्थानीय थाना पुलिस के अलावे जिले से सुरक्षा बल तैनात होंगे.
बाबूबहरी प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड क्षेत्र में शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 10 पंचायतों में 24 बूथों पर क्षेत्र के मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुनावी मैदान में खड़े 35 प्रत्याशियों के भाग का फैसला किया. चुनावी मैदान में खड़े में प्रत्याशी गुरुवार की देर रात से मतदान की सुबह तक मतदाताओं को अपने पक्ष में मतदान करने के लिए मनाते रहे. मतगणना शनिवार को सुबह आठ बजे से जगदीश नंदन उच्च विद्यालय में किया जायेगा.
रहिका प्रतिनिधि के अनुसार, नौ पंचायतों में हुए पैक्स चुनाव के दौरान मतदाताओं ने जमकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. चुनाव को शांति एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के लिए कुल 16 बूथ बनाये गये थे. जहां पर 62 फीसदी मतदाताओं ने चुनावी मैदान में भाग्य आजमा रहे 35 प्रत्याशी के भाग्य का फैसला किया. प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी संजीत कुमार ने बताया है कि मतदान शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ. मतगणना उच्च विद्यालय रहिका में किया जायेगा.
झंझारपुर प्रतिनिधि के अनुसार, अनुमंडल में पैक्स चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. झंझारपुर में 52.48, मधेपुर में 56.7, अंधराठाढ़ी में 47 एवं लखनौर में 59.4 प्रतिशत की जानकारी मिली है. प्रतियाशियों का भाग्य मतपेटी में बंद हो चुकी है. झंझारपुर के चार पंचायतों में हुए मतदान के लिए प्रखंड परिसर स्थित उतक्रमित मध्य विद्यालय में मतगणना केंद्र बनाया गया. सुबह आठ बजे से मतगणना का कार्य प्रारंभ की जायेगी.
खजाैली प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड क्षेत्र के चंदड्रीह, सरावे एवं इनरवा पंचायत में चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई. तीनों पंचायत में कुल 78.84 प्रतिशत मत डाले गये. बीडीओ कुंदन कुमार ने बताया कि शनिवार को मतगणना होगी. अंधराठाढ़ी प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड के गनौली पंचायत पैक्स का चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. 50 प्रतिशत वोट डाले गये.
चार प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे. घोघरडीहा प्रतिनिधि के अनुसार, पैक्स चुनाव में 60 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डालें. चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. कहीं से किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं है. लौकही प्रतिनिधि के अनुसार, 65 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. कुल 24 प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटिका में बंद हो गया. फुलपरास प्रतिनिधि के अनुसार, अनुमंडल के 15 मतदान केंद्रों पर 8183 मतदाताओं ने पैक्स अध्यक्ष चुनाव के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वहीं घोघरडीहा में मतस्य जीवी सहयोग समिति के चुनाव के लिए उच्च विद्यालय डेवढ़ मतदान केंद्र पर 357 मतदाताओं ने वोट डाले.
निर्मली प्रतिनिधि के अनुसार, अनुमंडल अंतर्गत मरौना व निर्मली प्रखंड क्षेत्र के कुल आठ पंचायतों में मतदान की प्रक्रिया प्रशासनिक व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण माहौल में शुक्रवार को संपन्न हुयी. मरौना प्रखंड के विभिन्न सात पंचायतों के लिये 19 एवं निर्मली प्रखंड के एक मात्र दिघिया पंचायत में 2 मतदान केंद्र बनाये गये थे. लगभग 45 फिसदी मतदान होने का अनुमान है. मधेपुर प्रतिनिधि के अनुसार, 10 पैक्सों के लिए 35 उम्मीदवार भाग्य अजमा रहे है. मतदान 56 प्रतिशत हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें