11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पैक्स उप चुनाव आज, तैयारी पूरी

124 बूथों पर 67886 मतदाता करेंगे मतदान, सुरक्षा के होंगे पुख्ता इंतजाम मधुबनी : पैक्स उप चुनाव शुक्रवार को होगा. इसको लेकर प्रशासन व विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है. जिले के 12 प्रखंडों के 60 पैक्स में पैक्स उप चुनाव को शांति पूर्वक संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये […]

124 बूथों पर 67886 मतदाता करेंगे मतदान, सुरक्षा के होंगे पुख्ता इंतजाम
मधुबनी : पैक्स उप चुनाव शुक्रवार को होगा. इसको लेकर प्रशासन व विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है. जिले के 12 प्रखंडों के 60 पैक्स में पैक्स उप चुनाव को शांति पूर्वक संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं.
सुबह सात बजे से शुरू होगा मतदान
पैक्स उप चुनाव सुबह सात बजे से शुरू होगा जो दोपहर तीन बजे जारी रहेगा. इस दौरान मतदान केंद्र के 200 मीटर की दूरी तक धारा 144 लागू रहेगा.
प्रत्याशियों ने झोंकी ताकत
पैक्स चुनाव को लेकर गुरुवार को प्रत्याशियों ने जनसंपर्क में पूरी ताकत झोंक दी. सुबह से लेकर देर रात तक प्रत्याशी अपने-अपने क्षेत्र के जनता के पास उनसे अपने पक्ष में मतदान करने की गुजारिश किया. इस दौरान प्रत्याशियों के साथ उनके समर्थक भी उपस्थित थे. इधर चुनाव का जायजा लेने के लिए पदाधिकारी विभिन्न प्रखंडों का देर रात तक निरीक्षण किया. इस दौरान वे बूथों पर जाकर मतदान कर्मियों से मिले व चुनाव के बाबत जानकारी लिया. इसके तहत झंझारपुर एसडीओ रविश किशोर, डीएसपी आलोक रंजन सहित अन्य पदाधिकारी ने मधेपुर, लखनौर प्रखंड के कई बूथों का निरीक्षण किया.
तीन पैक्स में चुनाव नहीं
जानकारी के अनुसार तीन पैक्स में चुनाव नहीं होगा. जिसमें से दो पैक्स राजनगर के मंगरौनी उत्तरी एवं लखनौर के बेहट दक्षिणी पैक्स में निर्विरोध होने के कारण चुनाव नहीं होगा. जबकि परसा उत्तरी में एक बार फिर कोरम पूरा नहीं होने के कारण चुनाव नहीं होगा. लखनौर प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड के चार पंचायतों में पैक्स चुनाव की तैयारी पूरी कर ली गयी है. प्रखंड के कछुवी, बेरमा, मैवी एवं कैथिनी में कार्यकारिणी सदस्य सहित अध्यक्ष निर्विरोध निबांचित घोषित किये जा चुके है. चारों पंचायतों में तीन- तीन प्रत्याशी मैदान में है. कथुवी पंचायत में सीधा मुकाबला संतोष झा एवं ज्योति देवी के बीच है जबकि बेरमा पंचायत में वर्तमान अध्यक्ष एवं अन्य के बीच कांटे की टक्कर है. चुनाव निष्पक्ष संपन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार है.
बाबूबरही प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड क्षेत्र में पैक्स चुनाव को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है. निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ मो मुर्शीद अंसारी ने बताया कि प्रखंड के बीच पंचायत में से दस पंचायतों में चुनाव होना है. जिसमें बाबूबरही, मुरदही, भूपट्टी, बेला, तिरहुटा, भटचौरा, मिश्रोलिया, बसड़ा, धंघौर एवं सर्रा सनापताही का नाम शामिल है. उक्त सभी पंचायतों में शुक्रवार 20 मार्च को चुनाव होनी है.
मधेपुर प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड के दस पंचायत पैक्सों में चुनाव की सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है.
मतदान केंद्रों पर मतदान कर्मी पहुंच चुके है. 25 मतदान केंद्र बनाया गया. 20 मार्च को 13 हजार 444 मतदाता अपना वोट डालेंगे. 35 उम्मीदवार पैक्स अध्यक्ष के लिए अपना भाग्य अजमा रहे है. गढ़गांव , भरगामा, बाथ, महिसाम, मधेपुर पश्चमी , पचही, नवादा, भखराईन, रहुआसंग्राम, एवं महासिंह हसौली पंचायत पैक्सों में चुनाव होंगे. मतगणना प्लस टू विद्यालय में होगी. बीडीओ अमरेंद्र कुमार ने बताया कि चुनाव सुबह सात से तीन बजे तक चलेगा.
झंझारपुर प्रतिनिधि के अनुसार, लखनौर के कैथनियां, बेरमा, कछुवी एवं मैवी पंचायत के चुनाव को लेकर सात बूथ बनाया गया है. अंधराठाढ़ी प्रखंड के एक मात्र पंचायत गणौली के लिए दो बूथ बनाया गया है. वहीं, मधेपुर के दस पंचायत महासिंह हसौली, नवादा, भखराइन, भरगामा, गढ़गांव, रहुआ संग्राम, मधेपुर पश्चिम, पचही, बाथ एवं महिशाम पंचायत के चुनाव को लेकर 24 बूथ बनाया गया. एसडीओ रविश किशोर ने बताया कि मतदान केंद्र के आसपास धारा 144 लागू कर दी गयी है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें