29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगलगी से तीन लाख की क्षति

मधुबनी : नगर थाना क्षेत्र के महिला कॉलेज रोड स्थित शकुंतला स्टेशनरी की दुकान में सोमवार की देर रात आग लग गयी. जिसमें दस हजार नकद सहित करीब तीन लाख रुपये के किताब, कॉपी व अन्य स्टेशनरी सामान जल कर राख हो गया. आग बुझाने में अग्निशमन विभाग के कर्मी को भारी मशक्कत का सामना […]

मधुबनी : नगर थाना क्षेत्र के महिला कॉलेज रोड स्थित शकुंतला स्टेशनरी की दुकान में सोमवार की देर रात आग लग गयी. जिसमें दस हजार नकद सहित करीब तीन लाख रुपये के किताब, कॉपी व अन्य स्टेशनरी सामान जल कर राख हो गया. आग बुझाने में अग्निशमन विभाग के कर्मी को भारी मशक्कत का सामना करना पड़ा.
शंका जतायी जा रही है कि आग शॉट सर्किट होने से लगी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की रात करीब नौ बजे शकुंतला स्टेशनरी के मालिक संजीव कुमार झा गुड्डू अपने दुकान को बंद कर घर गये. रात करीब दो बजे इनके दुकान से धुंआ निकलते देख स्थानीय लोगों ने इन्हें सूचना दिया. कुछ देर बाद संजीव झा दुकान पहुंचे. उन्होंने अगिAशमन विभाग को आग लगने की सूचना दी.
घटना की जानकारी होते ही तत्काल अगिAशमन विभाग फायर बिग्रेड का दमकल लेकर पहुंचा. पर दुकान का शटर इस कदर बंद हो गया कि उसे खोलने में करीब दो घंटे का समय लग गया. इस बीच दुकान मालिक व अन्य लोग आग की लपटों के बीच दुकान में रखे सामान को जलते हुए देखते रहे. करीब दो घंटे के मशक्कत के बाद दिवार को तोड़कर शटर तोड़ा गया. फिर आग पर काबू पाया जा सका. इस बीच दुकान में रखे करीब दस हजार नकद कॉपी व अन्य स्टेशनरी सामान जल गया. हालांकि शकुंतला स्टेशनरी की दुकान के दोनों ओर अन्य दुकान को आग से कोई क्षति नहीं हो सका. गनीमत रहा कि आग अगल बगल की दुकान तक नहीं पहुंंची अन्यथा क्षति का आंकलन अधिक होता. समाचार लिखे जाने तक स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी थी.
अगलगी में घर जला
बाबूबरही . सतघारा गांव मंगलवार दोपहर अचानक लगी आग में एक घर राख हो गया. आग की सूचना पाते ही लोगों की हुजूम घटना स्थल पर उमड़ पड़ी. आग पर काबू पाने में लोगों को काफी मशकत करनी पड़ी. तो आग लकड़ी चिराई के क्रम में मशीन से निकली चिंगारी के कारण लगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें