मधुबनीः जिले के विभिन्न क्षेत्रों में 67वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया. सरकारी व गैर सरकारी कार्यालय में उत्सव सा माहौल रहा.यह उमंग ग्रामीण क्षेत्रों में भी व्यापक रहा.व्यवहार न्यायालय परिसर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कमलदेव सिंह ने झंडोत्तोलन किया एवं तिरंगे को सलामी दी. अधिवक्ता संघ में महासचिव सत्यनारायण यादव ने झंडोतोलन किया.
समाहरणालय परिसर में डीएम लोकेश कुमार सिंह ने 67 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर तिरंगा लहराया एवं झंडे को सलामी दी. इस अवसर पर उपविकास आयुक्त डीएन मंडल,एसपी रंजीत कुमार मिश्र, रंगनाथ चौधरी,मिथिलेश कुमार,मो0 हामिद,जिप अध्यक्ष नसीमा खातुन, सहित कई अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.सदर एसडीओ कार्यालय परिसर में एसडीओ पवन कुमार मंडल ने तिरंगा लहराया एवं सलामी दी. डीआरडीए परिसर में उप विकास आयुक्त डीएन मंडल ने 67 वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झंडोत्तोलन किया एवं तिरंगे को सलामी दी. जबकि जिला परिषद कार्यालय परिसर में अध्यक्ष नसीमा खातुन ने 67 वें स्वतंत्रता दिवस का झंडोत्तोलन किया एवं तिरंगा एवं परेड को सलामी दी. इस अवसर पर कई पदाधिकारी एवं जिप सदस्य उपस्थित थे.
वहीं रामपट्टी स्थित नव निर्मित जिला कृषि कार्यालय परिसर में कृषि पदाधिकारी के के झा ने तिरंगा फहराया एवं झंडे को सलामी दी. इस अवसर पर एस ए रब्बानी, रंधीर भारद्वाज, तनवीरूल हक,कौशल किशोर,संजय कुमार,कृष्ण कुमार सहित कई अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.कापरेटिव बैंक परिसर में नवेंद्र झा ने तिरंगा फहराया एवं झंडे को सलामी दी. इस अवसर पर प्रबंध निदेशक संतोष कुमार झा, केदार झा सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे.नगर परिषद कार्यालय परिसर में मुख्य खालीद अनवर ने तिरंगा फहराया एवं झंडे को सलामी दी. इस अवसर पर उप मुख्य पार्षद परशुराम प्रसाद, वार्ड सदस्य पूनम देवी, रईसा खातुन, अनुजा झा सहित सभी सदस्य व पदाधिकारी उपस्थित थे.
रेड क्रास परिसर में डीएम लोकेश कुमार सिंह ने झंडोतोलन किया. इसी तरह नगर थाना में एसपी सौरभ कुमार ने झंडोत्तोलन किया. मौके पर डीएम लोकेश कुमार सिंह थाना प्रभारी कुमार कीर्ति , सदर डीएसपी डॉ संजय भारती, मुख्यालय डीएसपी एस खलिफा, महिला थानाध्यक्ष नूसरत जहां सहित कई अन्य पुलिस कर्मी उपस्थित थे. वहीं महिला थाना में थाना प्रभारी नुसरत जहां ने झंडोत्तोलन किया. रामपट्टी पंचायत सचिवालय पर पंचायत के मुखिया अरूण कुमार चौधरी ने 67वें स्वतंत्रता दिवस पर झंडोतोलन किया एवं तिरंगे को सलामी दी. इस मौके पर सरपंच सुनील कुमार झा, मुन्ना झा, राजीव कुमार, गणोश कुमार, अजय कुमार सहित पंचायत के सैकडें लोग उपस्थित थे. वहीं रिजनल पब्लिक स्कूल एवं रिजीनल सेकेड्री स्कूल परिसर में आरएस पांडे ने झंडोत्तोलन किया. इस मौके पर स्कूल के सभी छात्र-छात्रा एवं शिक्षकगण उपस्थित थे. मौके पर छात्र छात्राओं द्वारा कई प्रकार की झांकियां प्रस्तुत की गयी. इसी प्रकार मिल्लत शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय परिसर में सचिव मो आसिफ अशरफ ने झंडोत्तोलन किया.
इस मौके पर विधायक डा. फैयाज अहमद,कई शिक्षक व कर्मचारी उपस्थित थे. जबकि अमीर हसन शकूर अहमद महाविद्यालय परिसर में अध्यक्ष मौलाना हबीबुल्लाह काशमी एवं सचिव मो कासिम अंसारी ने संयुक्त रूप से झंडोत्तोलन किया. इसी तरह आइकॉन ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूशन द्वारा निदेशक सुभाष मिश्र एवं भोग्रेंद्र ठाकुर ने झंडोत्तोलन किया. एसबीआई कृषि विकास शाखा में चीफ मैनेजर नित्यानंद झा ने झंडोत्तोलन किया. आइपीएस विद्यालय में प्रधानाचार्य ने झंडोत्तोलन किया. वहीं आरके कॉलेज में प्रधानाचार्य आर के मंडल ने झंडोत्तोलन किया. तथा इस मौके पर स्नातकोत्तर विभाग के तीन गोल्ड मेडलिस्ट छात्रों को सम्मानित किया गया. ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस कार्यालय में रामचंद्र शर्मा, जिला कांग्रेस कार्यालय पर अध्यक्ष प्रो. शितलांबर झा, बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जिला मंत्री अरूण कुमार मिश्र ने सदर अस्पताल में, जेपीएस कान्वेंट में प्रो. जेपी सिंह ने झंडोत्तोलन किया.