21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हत्या के बाद भड़के लोग, जाम

रंग में भंग : चंद मिनट में काफूर हो गयीं खुशियां, गम में डूबे जिलेवासी होली पर्व के अवसर पर जिले भर में हिंसक झड़प एवं सड़क दुर्घटनाओं ने 12 लोगों की मौत हो गयी. जयनगर में आपसी विवाद में गोली चलने से दो सहोदर भाइयों की मौत हो गयी, वहीं कलुआही में हिंसक झड़प […]

रंग में भंग : चंद मिनट में काफूर हो गयीं खुशियां, गम में डूबे जिलेवासी
होली पर्व के अवसर पर जिले भर में हिंसक झड़प एवं सड़क दुर्घटनाओं ने 12 लोगों की मौत हो गयी. जयनगर में आपसी विवाद में गोली चलने से दो सहोदर भाइयों की मौत हो गयी, वहीं कलुआही में हिंसक झड़प में 45 वर्षीय फिरोज नामक व्यक्ति की मौत हो गयी. प्रशासन हर जगह चौकसी बरती रही है.
कलुआही : थाना क्षेत्र के मलमल गांव में होली के अवसर पर रंग लगाने को लेकर दो गुटों में हुए हिंसक झंड़प में एक की मौत हो गयी. दूसरे गुट का एक व्यक्ति जख्मी है.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन घटना स्थल पर पहुंच कर स्थिति को नियंत्रण में ले लिया. थानाध्यक्ष जमीर अख्तर ने बताया कि शुक्रवार को स्थानीय चौकीदार के सूचना पर पुलिस बल के साथ मलमल स्थित मदना चौक के समीप मच्छहट्टा चौक पहुंच जहां कलुआही बासोपट्टी सड़क पर फिरोज (45) वर्षीय नामक व्यक्ति बेहोशी की हालत में सड़क पर मिला. तत्काल इलाज के लिए बीडीओ के गाड़ी पर पीएचसी कलुआही लाया गया. डॉक्टर ने उसे मधुबनी सदर अस्पताल रेफर कर दिया. रात 10 बजे मधुबनी से डीएमसीएच रेफर कर दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार डीएमसीएच में इलाज के दौरान शनिवार की सुबह उसकी मौत हो गया. बैता थाना दरभंगा की पुलिस मृतक की पत्नी के फर्द बयान लिया है. पोस्टमार्टम के बाद सब मलमल पहुंचने की बात बतायी.
खजौली इंस्पेक्टर दीपक कुमार, थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार, बासोपट्टी थानाध्यक्ष राजेश कुमार, रहिका थानाध्यक्ष शिव कुमार, राजनगर के अनि आनंद , शर्मा सहित पुलिस बल के साथ मलमल में कैंप कर रहें हैं. हत्या के आरोप में मलमल के ही राधे यादव एवं अजय सहनी को पुलिस हिरासत में ले लिया है. अन्य को पकड़ने के लिये छापेमारी की जा रही है. मलमल फकीर टोल का फिरोज एक फुस के घर में अपने चार बेटी के साथ किसी प्रकार गुजर बसर करता था.
अनाज के आभाव में छोटे-छोटे चार बजे मुशरत (12), नाजनी ( 8), निशरत (3) एवं दुधमुही इशरत डेढ रात से भूखी है. अपने वालिद और अम्मी का इंतजार कर रही है. आंगन में लोगों की भीड़ देख परेशान है मुसरत ने बतायी की करीब तीन बजे घर पर कोई कहने आया कि उसके वालिद को चौक पर मार रहा ह. अम्मी साहेला खातून के साथ दौड़ते हुए वहां पहुंची एक घंटा से अधिक समय तक फिरोज बीच सड़क पर इलाज के लिए तड़पता रहा. किसी ने उपचार कराना उचित नहीं समझा.
पुलिस को सूचना मिलते ही वहां पहुंची बीडीओ डॉ. दिनबंधु दिवाकर सीओ मुन्ना प्रसाद एंव थानाध्यक्ष एक साथ पहुंचकर इलाज की व्यवस्था करवाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें