19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइक सवार ने मारी ठोकर

खुटौना : थाना क्षेत्र के खुटौना इंदिरा चौक पर होली के जश्न में डूबे लोगों को कुछ बाइक सवार शराबी ने लगातार दो व्यक्तियों को कुचल कर फरार हो गया. एक ओर जहां लोग होली के खुशी में खुशीयाली मना रहे थे वहीं दूसरी ओर शास्त्री चौक स्थित शिवनाथ मंडल और इंदिरा चौक के स्थानीय […]

खुटौना : थाना क्षेत्र के खुटौना इंदिरा चौक पर होली के जश्न में डूबे लोगों को कुछ बाइक सवार शराबी ने लगातार दो व्यक्तियों को कुचल कर फरार हो गया. एक ओर जहां लोग होली के खुशी में खुशीयाली मना रहे थे वहीं दूसरी ओर शास्त्री चौक स्थित शिवनाथ मंडल और इंदिरा चौक के स्थानीय निवासी कैलाश साह के यहां मातम छाया हुआ था.
बताया जाता है कि मंडल ने अपनी साइकिल पर सवार होकर बाजार की तरफ जा रहा था. इसी बीच सामने से आ रहे बाइक सवार ने ठोकर मार दी जिससे शिवनाथ मंडल बुरी तरह घायल होकर नीचे गिर गया जिससे उसका दाहिना हाथ टूट गया.
बाइक सवार की पहचान कर ली गई है. वे लौकहा थाना क्षेत्र के जोकर्ही गांव के किशोर यादव बताया जाता है. दूसरी ओर कैलाश साह ने पैदल ही अपने घर से टहलने को निकला था कि पिछे से आ रहे दो अलग -अलग बाइक सवारियों ने ठोकर मार दी. एक बाइक सवारे फरार हो गया और दूसरा जिसने ठोकर मारी थी मौके पर ही दबोच लिया गया. कैलाश साह घायलावस्था में सड़क पर पड़ा रहा मालूम होने पर घरवालों ने पहुंच कर एक स्थानीय क्वेक से इलाज करवाकर पटना रेफर कर दिया गया. साह की बांये पैर की हड्डी टूट गयी है.
बताया जाता है की यह बाइक सवार झंझारपुर के पास दीप गांव का रहने वाला है जो अपने भाई का ससुराल खुटौना के भोला चौधरी के यहां होली मनाने आया था. अभी तक थाना में किसी प्रकार का मामला दर्ज नहीं करवाया गया है. खुटौना थानाध्यक्ष सुरेंद्र लाल देव और बीडीओ राजेश्वर राम ने घटना स्थल पर पहुंच कर सबसे पहले घायलों को बेहतर इलाज करवाने का सलाह दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें