Advertisement
अगलगी में 13 घर जले
फुलपरास : मुख्यालय पंचायत के वार्ड 12 में बुधवार की रात में अचानक आग लगने से छह घर सहित लाखों की संपति जलकर स्वाहा हो गया.फुलपरास पंचायत के पुरबारी टोला में बुधवार की रात अचानक एक घर से आग की लपटें उठने लगा और देखते ही देखते पांच परिवार के छह घर सहित सभी समान […]
फुलपरास : मुख्यालय पंचायत के वार्ड 12 में बुधवार की रात में अचानक आग लगने से छह घर सहित लाखों की संपति जलकर स्वाहा हो गया.फुलपरास पंचायत के पुरबारी टोला में बुधवार की रात अचानक एक घर से आग की लपटें उठने लगा और देखते ही देखते पांच परिवार के छह घर सहित सभी समान जलकर स्वाहा हो गया. इसमें सुबालाल यादव, शोभालाल यादव, हरिलाल यादव, दिनेश यादव और जयप्रकाश यादव का छह घर, बीस हजार नगद रूपये, साइकिल, कपड़ा सहित घर में रखे सभी घरेलू समान जल गया.
मुखिया हरिनारायण यादव ने पीड़ित सभी परिवारों को राहत के लिए अंचल अधिकारी फुलपरास से मांग की है. सीओ अश्वनी कुमार मल्ल ने बताया कि सभी पीड़ित परिवार को जल्द राहत दिया जायेगा.
झंझारपुर : नगर पंचायत के वार्ड नंबर 10 में देर शाम लगी आग से सात घर जल कर राख हो गया. जिसमें तीन मवेशी की जल कर मौत हो गयी. तथा चार बूरी तरह से झुलस गये. जबकि तीन लाख की परिसंपत्ति जल कर नष्ट हो गयी. जानकारी के मुताबिक शनिवार की देर शाम कमल मुखिया, परमेश्वर मुखिया, सरोज मुखिया के परिवार ने मवेशी के घर में अलाव जलाया. आग की चिनगारी से घर में आग लग गया. आग की लपटें धीरे धीरे फैल गयी जिसमें सात घर आग की चपेट में आ गया. मवेशी को बचाने के क्रम में अशोक मंडल झुलस गये.
वहीं ललन यादव जख्मी हो गये. आग की खबर मिलते ही ग्रामीणों ने आग बुझाने के लिए घटनास्थल पर पहुंच आग पर काबू पाया जा सका. सूचना मिलते ही एसडीओ व बीडीओ घटनास्थल पर पहुंचे.
कलुआही : थाना क्षेत्र के केवटा गांव में सरपंच का भतीजा ने गांव के ही नवमी की छात्र फुल कुमारी 14 वर्ष का अपहरण कर लिया. घटना के संदर्भ में कलुआही थाना कांड संख्या 17/15 दर्ज की गयी है.
जिसमें मुगले उसका पिता सुल्तान और उसकी मां जुबेदा खातून को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. केवटा गांव निवासी सुरेश यादव की पुत्री फुल कुमारी शौच करने के लिये घर से निकली थी. एक मार्च की शाम नामजद अभियुक्तों ने अपहरण कर लिया. सूचना मिलने पर सदर डीएसपी, सदर एसडीओ एवं खजौली थाना इंस्पेक्टर सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी गांव पहुंच कर वस्तु स्थिति की जानकारी लिये है. डीएसपी ने ग्रामीणों को अपहरणकर्ताओं की अविलंब गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया.
सीडीपीओ से मांग
बासोपट्टी : प्रखंड क्षेत्र के डामू पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 26 के सेविका अनिता देवी ने जिला प्रोग्राम पदाधिकारी मधुबनी को आवेदन दिया है.
जिसमें बताया गया है कि डामू के केंद्र संख्या 26 पर बच्चों की सुविधा देखते हुए ग्रामीणों ने उक्त स्थान पर ही केंद्र चलाने की मांग किया है.
उक्त केंद्र पर मुखिया एवं पंसस के अनुशंसा पर सेविका का चयन किया गया था. केंद्र परिवर्तन होने से बच्चों को परेशानी ङोलनी पड़ेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement