मधुबनी : राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के अभिभाषण के साथ ही संसद का बजट सत्र सोमवार से शुरू हो गया. नरेंद्र मोदी सरकार 28 फरवरी को आम बजट संसद में पेश करेगी. अच्छे दिन का वादा करने वाली इस सरकार से लोगों को काफी उम्मीदें हैं. सरकार की मेक इन इंडिया अभियान से रोजगार बाजार में वृद्धि होने की उम्मीद बढ़ गयी है.
गांवों में भी लोगों को रोजगार मिले व शहर की तरफ पलायन नहीं करना पड़े. रोजमर्रा के सामान की कीमत में कमी हो, जिससे का घर की बजट पर अतिरिक्त बोझ न पड़े. स्वास्थ्य व शिक्षा में लोगों के अनुकूल बजट हो. दवा की कीमत कम हो, इलाज महंगा नहीं हो. इस तरह का कदम सरकार की तरफ उठाने की लोग आस लगाये बैठे हैं. लोगों का कहना है कि जिस तरह पेट्रोल व डीजल के दाम कम हुआ, उस अनुरूप महंगाई कम नहीं हुई है.